ETV Bharat / state

बिंदल पर शांडिल का पलटवार, कहा- इस बार काम नहीं आएगी चाणक्य नीति - कांग्रेस के चुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा

आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर ईटीवी की टीम ने कांग्रेस विधायक धनी राम शांडिल से बात की. बातचीत में शांडिल ने बीजेपी के चुनाव प्रभारी राजीव बिंदल पर जमकर निशाना साधा. शांडिल ने कहा कि इस बार बिंदल की चाणक्य नीति काम नहीं आने वाली है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 1:52 PM IST

सोलन: आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक धनीराम शांडिल ने बीजेपी के चुनाव प्रभारी राजीव बिंदल पर निशाना साधा है. शांडिल बोले कि इन चुनावों में बिंदल की चाणक्य नीति काम नहीं आने वाली.

कांग्रेस विधायक धनीराम शांडिल ने कहा है कि हमने अपने कार्यकाल में सोलन को नगर निगम बनाने के प्रयास किए. कई बार इस मुद्दे को कैबिनेट में भी ले जाया गया. कई बार विधानसभा में भी से पूछा गया लेकिन स्थितियां ठीक ना होने के कारण और कई बार ग्रामीण लोग इसका विरोध करते रहे.

वीडियो.

15 साल तक ग्रामीण इलाकों में नहीं लगेगा टैक्स

कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि नगर निगम चुनावों के लिए हमने अपने घोषणापत्र में यह दावा किया है कि 15 साल तक ग्रामीण क्षेत्र जो नगर निगम में लिए गए उनका सम्पूर्ण विकास किया जाएगा. वहीं, उनसे किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा. कर्नल धनीराम शांडिल ने कांग्रेस के चुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा के नेतृत्व को कुशल बताते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव में राजेंद्र राणा के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य किया गया. हर वार्ड में जाकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन के दौरान जनता से वोट मांगे गए. उन्हें भरपूर आशा है कि कांग्रेस प्रत्याशी नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करके नगर निगम अपनी बनाएंगे.

इस बार काम नहीं आएगी बिंदल की चाणक्य नीति

शांडिल ने कहा कि आज 'राजनीति के हिमालय' पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सोलन आ रहे हैं. उनके आने से नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी. वहीं उन्होंने बीजेपी की ओर से बनाए गए चुनाव प्रभारी राजीव बिंदल पर पलटवार करते हुए कहा कि बिंदल की चाणक्य नीति इन चुनावों में काम नहीं आने वाली है.

ये भी पढ़ें: 3 आईएएस अफसरों की घर वापसी, जल्द संभालेंगे नया कार्यभार

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.