ETV Bharat / state

डीजीपी ने किया प्रदेश के 3 बॉडर्स का निरीक्षण, बोले: पूरी जांच के बाद ही सीमा पार करने की इजाजत

author img

By

Published : May 8, 2021, 9:53 PM IST

प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू शनिवार को परवाणू, बद्दी और बरोटीवाला में लगे नाकों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि प्रदेश का परवाणू बॉर्डर एक महत्वपूर्ण बॉर्डर है. यहां से कई गाड़ियां निकलती हैं लेकिन जब से बॉर्डर को सील किया गया है, तब से यहां पर रोजाना 1300 के करीब वाहन आते हैं. यह वह वाहन है जिनके पास कोविड ई-पास होता है. साथ ही पुलिस द्वारा सभी प्रकार के दस्तावेज जांचने के बाद ही उन्हें आगे रवाना किया जाता है.

Photo
फोटो

कसौली: हिमाचल पुलिस के मुखिया डीजीपी संजय कुंडू ने शनिवार को हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू, बद्दी और बरोटीवाला में लगे नाके का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा बॉर्डर पर किए जा रहे कार्य की सराहना की और चौकसी बरतने के लिए कहा.

निरीक्षण के दौरान वह परवाणू बॉर्डर पहुंचे, जहां पर उन्होंने सभी प्रकार की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद संतुष्टि जताई और लोगों को बिना परेशानी जैसी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोलन, डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा, पुलिस थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर और अन्य जवानों को बधाई दी.

वीडियो.

जांच के बाद बॉर्डर पार करने की इजाजत

डीजीपी ने कहा कि प्रदेश का परवाणू बॉर्डर एक महत्वपूर्ण बॉर्डर है. यहां से कई गाड़ियां निकलती हैं लेकिन जब से बॉर्डर को सील किया गया है, तब से यहां पर रोजाना 1300 के करीब वाहन आते हैं. यह वह वाहन है जिनके पास कोविड ई-पास होता है. साथ ही पुलिस द्वारा सभी प्रकार के दस्तावेज जांचने के बाद ही उन्हें आगे रवाना किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फर्जी पास बनाकर घुसने वालों पर पुलिस नजर रख रही है. ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करेगी.

फर्जी पास बनाने पर की जा रही है कार्रवाई

डीजीपी ने कहा कि शुक्रवार को आए फर्जी पास बनाने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसमें कार्रवाई की जा रही है. निरीक्षण के दौरान परवाणू में तैनात जवानों को डीजीपी ने कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए और कोरोना बीमारी से बचे रहने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि जवानों के लिए मास्क, फेस शील्ड और ग्लब्ज की व्यवस्था की गई है. देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश पुलिस के पास जो शक्ति है और जो बल है, इसका प्रयोग कर कोरोना वायरस की बढ़ती चेन पर ब्रेक लगाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुरः आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के लिए लोगों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार

कसौली: हिमाचल पुलिस के मुखिया डीजीपी संजय कुंडू ने शनिवार को हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू, बद्दी और बरोटीवाला में लगे नाके का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा बॉर्डर पर किए जा रहे कार्य की सराहना की और चौकसी बरतने के लिए कहा.

निरीक्षण के दौरान वह परवाणू बॉर्डर पहुंचे, जहां पर उन्होंने सभी प्रकार की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद संतुष्टि जताई और लोगों को बिना परेशानी जैसी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोलन, डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा, पुलिस थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर और अन्य जवानों को बधाई दी.

वीडियो.

जांच के बाद बॉर्डर पार करने की इजाजत

डीजीपी ने कहा कि प्रदेश का परवाणू बॉर्डर एक महत्वपूर्ण बॉर्डर है. यहां से कई गाड़ियां निकलती हैं लेकिन जब से बॉर्डर को सील किया गया है, तब से यहां पर रोजाना 1300 के करीब वाहन आते हैं. यह वह वाहन है जिनके पास कोविड ई-पास होता है. साथ ही पुलिस द्वारा सभी प्रकार के दस्तावेज जांचने के बाद ही उन्हें आगे रवाना किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फर्जी पास बनाकर घुसने वालों पर पुलिस नजर रख रही है. ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करेगी.

फर्जी पास बनाने पर की जा रही है कार्रवाई

डीजीपी ने कहा कि शुक्रवार को आए फर्जी पास बनाने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसमें कार्रवाई की जा रही है. निरीक्षण के दौरान परवाणू में तैनात जवानों को डीजीपी ने कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए और कोरोना बीमारी से बचे रहने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि जवानों के लिए मास्क, फेस शील्ड और ग्लब्ज की व्यवस्था की गई है. देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश पुलिस के पास जो शक्ति है और जो बल है, इसका प्रयोग कर कोरोना वायरस की बढ़ती चेन पर ब्रेक लगाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुरः आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के लिए लोगों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.