सोलन: वार्ड नम्बर 9 में सोलन नगर परिषद की ओर से नालियां पक्की करवाने का काम लोगों के लिए परेशान का कारण बन गया है. नगर परिषद के ठेकेदारों ने नालियों की खुदाई से निकली मिट्टी वार्ड नम्बर 10 में खुले मैदान में फेंक दी है. जिससे वहां कच्ची मिट्टी का मैदान दलदल में तब्दील हो गया है. इससे पैदल चलने वाले लोगों सहित दो पहिया वाहन चालक भी आए दिन गिरने से घायल हो रहे हैं.
शहर का टैंक रोड क्षेत्र वार्ड नम्बर 10 में आता है. इसी इलाके में उपायुक्त आवास कॉलोनी भी है. इसके साथ बने वाहनों की पार्किंग के लिए उपयोग होने वाला मैदान आजकल दलदल में तब्दील हो गया है. लोगों के अनुसार टैंक रोड की तरफ आने वाली सड़क किनारे बनी नालियों को पक्का करने का काम किया जा रहा है. खुदाई से निकली मिट्टी कुछ दिन पहले ही इस मैदान में डाली गई है. गन्दे पानी की निकासी भी मैदान की ओर कर दी गई है. जिससे मैदान दलदल बन गया है.
मिट्टी के दलदल के कारण स्थानीय लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. वार्ड पार्षद को इस बारे में कई बार सूचित भी किया गया है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. खुले तौर पर बोलने से बचते हुए लोगों ने कैमरे पर ना बोलने की शर्त पर बताया कि इन दिनों नगर परिषद के ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे बनी नालियों को पक्का किया जा रहा है. जिसके लिए नालियों में भरी हुई मिट्टी को निकालकर इस मैदान में फेंक दिया गया है. जिसके कारण मैदान के आसपास बनी नालियां बंद हो गई है और मैदान दलदल बना हुआ है.
वार्ड नम्बर 10 के पार्षद शशि अहुलुवालिया का पक्ष जानने के लिए जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों से इस बारे सूचना प्राप्त हुई है. जिसके लिए वह अपने स्तर पर जल्द लोगों को समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर तत्तापानी में बना विश्व रिकॉर्ड, एक ही बर्तन में बनी 1995 किलो खिचड़ी