सोलन: देवभूमि सवर्ण संगठन द्वारा निकाली गई मशाल यात्रा मंगलवार को सोलन पहुंची. देवभूमि सवर्ण संगठन की इस यात्रा की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर कर रहे हैं, जोकि सवर्णों के हितों के लिए आवाज उठाते आ रहे हैं. संगठन के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि बीते दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्कूल में पढ़ने वाले सवर्ण समाज के बच्चों को वर्दी, किताबें न देने का निर्णय कर प्रदेश के बच्चों में अभी से जाति के आधार पर जो जहर घोलने का कार्य किया है वह निंदनीय है.
संगठन के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि हम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से पूछना चाहते हैं कि क्या सवर्ण समाज के बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर नहीं होते. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर ने प्रदेश वासियों से आह्वान किया कि वे सभी हमारी इस समानता की लड़ाई में साथ दें और अपने बच्चों के भविष्य का नवनिर्माण करें अन्यथा आने वाली पीढ़ियां आपको कोसती रहेंगी. मदन ठाकुर ने कहा कि आज तक स्कूल से लेकर बच्चे, युवा रोजगार के क्षेत्र में किसानों और सभी क्षेत्रों में आरक्षण के आधार पर बंटा हुआ है. इसे खत्म करने के लिए लगातार वे पैदल मशाल यात्रा कर रहे हैं और वे राज्य और प्रदेश सरकारों से आग्रह करते हैं कि इस ओर ध्यान देकर आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए.
बता दें कि आर्थिक आधार पर हर व्यक्ति को आरक्षण देने की मांग को लेकर पैदल मशाल यात्रा कांगड़ा से दिल्ली और दिल्ली से शिमला की ओर कूच कर चुकी है. देवभूमि सवर्ण संगठन की पैदल मशाल यात्रा मंगलवार को सोलन पहुंची जहां पर मशाल यात्रा में चल रहे लोगों ने आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की बात कही है. 17 फरवरी को कांगड़ा से शुरू हुई यह पैदल मशाल यात्रा दिल्ली में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के बाद पैदल ही दिल्ली से शिमला की ओर रवाना हुई है 10 मार्च को शिमला में एक प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नौणी विश्वविद्यालय में पीलिया फैलने का मामला: रात भर सड़क पर बिस्तर लगाकर जारी रहा छात्रों का प्रदर्शन