सोलन: शुक्रवार को वाकनाघाट में पुलिस ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोगों को गिरफ्तार कर (Devbhoomi Kshatriya organization members arrested before CM program)लिया. संगठन के लोग सीएम जयराम ठाकुर को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताने वाले थे,लेकिन जयराम ठाकुर के आने से पहले ही पुलिस ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आज सीएम जयराम ठाकुर वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिकरत करेंगे.
बता दें कि देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोग जगह -जगह पर भाजपा के नेताओ का काले झंडे दिखाकर विरोध कर रहे. यह विरोध सवर्ण आयोग न बनाए जाने को लेकर संगठन कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ देवभूमि क्षत्रिय संगठन चुनावी ताल ठोकने को भी तैयार हो चुका है. संगठन ने देवभूमि जनहित पार्टी बनाकर प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. बहरहाल आगामी दिनों में हिमाचल की सियासत क्या रंग दिखाएगी यह आने वाला समय बताएगा.
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: 8 लाख रुपये में बिका था हिमाचल पुलिस भर्ती का प्रश्न पत्र, सीएम ने परीक्षा रद्द करने के दिए आदेश