सोलन: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बेड़े में 11 नई वोल्वो बसें शामिल हो गई हैं. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आज कैथलीघाट से 11 नई वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एक बस की कीमत सवा करोड़ रुपए के लगभग की है. सरकार प्रदेश और प्रदेश के बाहर धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए लोगों को वोल्वो बस सेवा देने जा रही है. आज शिमला से मनाली के लिए दिन के समय वॉल्वो बस सेवा शुरू की गई है.
जयपुर और श्रीनगर के लिए चलेगी वॉल्वो बस: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी जल्द ही बाहरी राज्यों के लिए भी वॉल्वो बस सेवा का विस्तार करेगी. फिलहाल, राजस्थान के जयपुर और श्रीनगर के लिए वॉल्वो बस सेवा शुरू करने का प्लान तैयार किया गया है. सिक्योरिटी क्लीयरेंस के बाद इन रूटों पर बस सेवा शुरू की जाएगी. इसके अलावा टापरी से चंडीगढ़, चिंतपूर्णी से दिल्ली के लिए भी जल्द ही वॉल्वो बस सेवा शुरू की जाएगी.
धर्मशाला में 15 और शिमला में चलेंगी 20 नई बसें: डिप्टी सीएम ने कहा कि धर्मशाला और शिमला में जल्द ही नई इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. 15 इलेक्ट्रिक बसें धर्मशाला पहुंच गई हैं और जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना करेंगे. इसके अलावा शिमला में भी 20 इलैक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, जिन्हें शिमला नगर निगम चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 75 सिटी इलेक्ट्रिक बसें खरीदने को भी मंजूरी मिल गई है.
अवैध वॉल्वो बसों को शिकंजा कसेगी सरकार: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी वॉल्वो बस के बेड़े को बढ़ा रहा है और अवैध रूप से चल रही वॉल्वो बसों पर नकेल कसने के लिए सरकार तमिलनाडु हाई कोर्ट के कानून को हिमाचल में लागू करेगी. ताकि अवैध वॉल्वो बस चलाने वालों पर शिकंजा कसा जा सके.
ये भी पढ़ें: Himachal Day on 15th April: चाइना बॉर्डर के काजा में मनाया जाएगा हिमाचल दिवस, CM सुखविंदर सिंह रहेंगे मौजूद