ETV Bharat / state

लोगों की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़, अचार के डिब्बे से निकला मरा हुआ चूहा - आचार के डिब्बे में मरा हुआ चूहा

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटिवाला नालागढ़ में स्थित खाद्य पदार्थ बनाने वाले उद्योग सस्ते दामों पर स्थानीय लोगों को जहर बेच रहे हैं. बद्दी के झाड़माजरी स्थित उद्योग के एक आचार के डिब्बे से मरा हुआ चूहा निकला है. बता दें BBN में यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है जहां पर खाद्य पदार्थ के अंदर से मरे हुए जानवर निकले हों, फिर भी न तो प्रदेश सरकार और ना ही स्थानीय विधायकों द्वारा इस क्षेत्र में फूड एंड सेफ्टी का कार्यालय खुलवाया गया.

BADDI
फोटो
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 6:55 PM IST

बद्दी: बद्दी बरोटिवाला नालागढ़ में स्थित खाद्य पदार्थ बनाने वाले उद्योग सस्ते दामों पर खाद्य सामग्री बेच कर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ऐसा ही चौका देने वाला मामला नालागढ़ से सामने आया है, औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी स्थित उद्योग के एक आचार के डिब्बे से मरा हुआ चूहा निकला.

अचार के डिब्बे से निकला मरा हुआ चूहा

बता दें यह घटना नालागढ़ के ढाणा गांव की है जहां गांव के एक व्यक्ति द्वारा किराना स्टोर से कुछ दिन पहले एक किलो मिक्स आचार का डिब्बा खरीदा गया, कुछ दिन बाद अचार का प्रयोग खाने में करते रहे जब अचार का डिब्बा आधा हो गया तो उसमें से एक मरा हुआ चूहा निकला जिसके बाद व्यक्ति उस डिब्बे को दुकानदार के पास ले गया, दुकानदार ने जब उसको देखा तो चूहे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

यह आचार औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी में स्थित उद्योग में बनाया जा रहा है और उसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी कर दी गई है. जब इस बारे में दुकानदार से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे पर आने से मना कर दिया. दुकानदार ने बताया कि अभी हमारी बात कंपनी के मालिक से चल रही है, अब देखना यह होगा की प्रशासन कंपनी पर क्या कार्रवाई करता है.

BBN में पहले भी आ चुके हैं कई मामले

BBN में यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है जहां पर खाद्य पदार्थ के अंदर से मरे हुए जीव निकले हों, फिर भी न तो प्रदेश सरकार और ना ही स्थानीय विधायकों द्वारा इस क्षेत्र में फूड एंड सेफ्टी का कार्यालय खुलवाया गया.

जानिए क्या कहा नालागढ़ के फूड इंस्पेक्टर ने?

जब इस बारे में फूड इंस्पेक्टर नालागढ़ अरुण कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीएम हेल्पलाइन से उनके पास एक शिकायत फॉरवर्ड हुई थी और यह मामला फूड एंड सेफ्टी विभाग से संबंध रखता है जिसके चलते उनके द्वारा इसे आगे फूड सेफ्टी विभाग को फॉरवर्ड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: चुवाड़ी में पक्षियों की कलगी बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

बद्दी: बद्दी बरोटिवाला नालागढ़ में स्थित खाद्य पदार्थ बनाने वाले उद्योग सस्ते दामों पर खाद्य सामग्री बेच कर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ऐसा ही चौका देने वाला मामला नालागढ़ से सामने आया है, औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी स्थित उद्योग के एक आचार के डिब्बे से मरा हुआ चूहा निकला.

अचार के डिब्बे से निकला मरा हुआ चूहा

बता दें यह घटना नालागढ़ के ढाणा गांव की है जहां गांव के एक व्यक्ति द्वारा किराना स्टोर से कुछ दिन पहले एक किलो मिक्स आचार का डिब्बा खरीदा गया, कुछ दिन बाद अचार का प्रयोग खाने में करते रहे जब अचार का डिब्बा आधा हो गया तो उसमें से एक मरा हुआ चूहा निकला जिसके बाद व्यक्ति उस डिब्बे को दुकानदार के पास ले गया, दुकानदार ने जब उसको देखा तो चूहे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

यह आचार औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी में स्थित उद्योग में बनाया जा रहा है और उसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी कर दी गई है. जब इस बारे में दुकानदार से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे पर आने से मना कर दिया. दुकानदार ने बताया कि अभी हमारी बात कंपनी के मालिक से चल रही है, अब देखना यह होगा की प्रशासन कंपनी पर क्या कार्रवाई करता है.

BBN में पहले भी आ चुके हैं कई मामले

BBN में यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है जहां पर खाद्य पदार्थ के अंदर से मरे हुए जीव निकले हों, फिर भी न तो प्रदेश सरकार और ना ही स्थानीय विधायकों द्वारा इस क्षेत्र में फूड एंड सेफ्टी का कार्यालय खुलवाया गया.

जानिए क्या कहा नालागढ़ के फूड इंस्पेक्टर ने?

जब इस बारे में फूड इंस्पेक्टर नालागढ़ अरुण कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीएम हेल्पलाइन से उनके पास एक शिकायत फॉरवर्ड हुई थी और यह मामला फूड एंड सेफ्टी विभाग से संबंध रखता है जिसके चलते उनके द्वारा इसे आगे फूड सेफ्टी विभाग को फॉरवर्ड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: चुवाड़ी में पक्षियों की कलगी बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

Last Updated : Jun 20, 2021, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.