सोलन: शहर में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. बीती रात शामती के खुंडीधार के एक कमरे में पुलिस को संदिग्ध हालात में नेपाली मूल के व्यक्ति का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बतौर केयरटेकर काम करता था मृतक
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि खुंडीधार के एक कमरे में नेपाली मूल का व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. नेपाल का रहने वाला अनिल कुमार बतौर केयरटेकर काम करता था.
एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने की पुष्टी
एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया है.
पढ़ें: कम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो रही है फीकी! जानें वजह
पढ़ें: शिमलाः होर्डिंग साइट नीलाम करेगा नगर निगम, तीन करोड़ की होगी आमदनी