ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से उद्योगों में लौट रहे लोग आइसोलेट होकर ही कंपनियों में करें प्रवेश: डीसी सोलन

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 2:46 PM IST

सोमवार को जिला सोलन में 69 कोरोना के मामले आने से हड़कंप मच गया. डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से भी एसओपी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि कंपनी मालिकों को कुछ समय के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले कर्मचारियों को क्वारंटाइन करने की हिदायत दी गई है, जिससे जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते मामलों को कंट्रोल कर सके.

सोलन
सोलन

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़तो जा रहे है. जिला सोलन में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ रहे है. सोमवार को जिला सोलन में 69 कोरोना के मामले आने से हड़कंप मच गया. इनमें से अधिकतर मामले बद्दी की एक निजी कंपनी से सामने आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन अब और सख्त हो गया है.

डीसी सोलन केसी चमन ने बताया की सभी कंपनियों के मालिकों को हिदायत दी गई है कि अगर उनका कोई भी कर्मचारी बाहरी राज्यों से ट्रैवल करके आ रहा है तो उसके बारे में प्रशासन को जानकारी दे और उसे संस्थागत क्वारंटाइन करें.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से भी एसओपी जारी की गई है. बाहरी राज्यों से आने वाले कर्मचारी डायरेक्ट कंपनी में काम करने जा सकते हैं, लेकिन इन लोगों को कारण कोरोना के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कंपनी मालिकों को कुछ समय के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले कर्मचारियों को क्वारंटाइन करने की हिदायत दी गई है, जिससे जिला प्रशासन कोरोना के बढ़तो मामलों को कंट्रोल कर सके.

बता दें कि बीते दिनों में करीब 100 से अधिक मामले उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों के सामने आए हैं. इन लोगों में अधिकतर बाहरी राज्यों से सीधे ही अपने कार्यक्षेत्र पर लौटने वाले व्यक्ति शामिल थे, जिन पर पुलिस की ओर से भी मामले दर्ज किए गए हैं. कार्यक्षेत्र पर सीधे ही लौट जाने के कारण उद्योगों में काम करने वाले लोग एक दूसरे से मेल मिलाप कर रहे हैं, जिस कारण उद्योगों में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में बिजली ठीक करते समय लाइनमैन को लगा करंट, मौके पर हुई मौत

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़तो जा रहे है. जिला सोलन में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ रहे है. सोमवार को जिला सोलन में 69 कोरोना के मामले आने से हड़कंप मच गया. इनमें से अधिकतर मामले बद्दी की एक निजी कंपनी से सामने आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन अब और सख्त हो गया है.

डीसी सोलन केसी चमन ने बताया की सभी कंपनियों के मालिकों को हिदायत दी गई है कि अगर उनका कोई भी कर्मचारी बाहरी राज्यों से ट्रैवल करके आ रहा है तो उसके बारे में प्रशासन को जानकारी दे और उसे संस्थागत क्वारंटाइन करें.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से भी एसओपी जारी की गई है. बाहरी राज्यों से आने वाले कर्मचारी डायरेक्ट कंपनी में काम करने जा सकते हैं, लेकिन इन लोगों को कारण कोरोना के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कंपनी मालिकों को कुछ समय के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले कर्मचारियों को क्वारंटाइन करने की हिदायत दी गई है, जिससे जिला प्रशासन कोरोना के बढ़तो मामलों को कंट्रोल कर सके.

बता दें कि बीते दिनों में करीब 100 से अधिक मामले उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों के सामने आए हैं. इन लोगों में अधिकतर बाहरी राज्यों से सीधे ही अपने कार्यक्षेत्र पर लौटने वाले व्यक्ति शामिल थे, जिन पर पुलिस की ओर से भी मामले दर्ज किए गए हैं. कार्यक्षेत्र पर सीधे ही लौट जाने के कारण उद्योगों में काम करने वाले लोग एक दूसरे से मेल मिलाप कर रहे हैं, जिस कारण उद्योगों में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में बिजली ठीक करते समय लाइनमैन को लगा करंट, मौके पर हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.