ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना से सावधान: 45 पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा, सोलन में सबसे ज्यादा 16 कोरोना पॉजिटिव - CORONA CASES IN HIMACHAL

हिमाचल में एक बार फिर कोरोना को लेकर सावधानी की अपील स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. इस समय प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 45 तक पहुंच गई और सबसे ज्यादा मामले सोलन जिले में सामने आए हैं .(covid cases increase in Himachal )

covid cases increase in Himachal
covid cases increase in Himachal
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 11:49 AM IST

हिमाचल में कोरोना से सावधान

सोलन: हिमाचल प्रदेश में अब लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने शुरू हो चुके है, पहले जहां अस्पतालों में खांसी,जुकाम, बुखार के मामले सामने आ रहे थे, तो स्वास्थ्य विभाग यह कह रहा था कि मौसम बदलने के कारण वायरल फैलने से मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन अब इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा 16 कोरोना पॉजिटिव मामले सोलन जिले में सामने आए हैं. यह कोरोना संक्रमित केस धर्मपुर में अधिकतर सामने आए हैं.

सोलन प्रशासन अलर्ट: बदलते मौसम के साथ लगातार खांसी, जुकाम और बुखार के मामले जिला के सभी अस्पतालों में सामने आ रहे हैं .ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सोलन भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश भी दिए गए हैं और इसके तहत कार्य भी किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

कोरोना संक्रमितों पर नजर: सोलन में कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ने का कारण यह भी बताया जा रहा है कि बॉर्डर एरिया से जिस तरह से मजदूर कार्य के लिए आते हैं, वह अपने बाहरी राज्यों में जब वापस लौट रहे तो वायरल के मामलों से इनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट रेसिंग के निर्देश दिए और कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों पर विभाग नजर रख रहा है.

सार्वजनिक स्थानों सावधानी की अपील: जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ,अमित रंजन ने बताया कि जिला में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना शुरू हो चुके हैं. ऐसे में लोगों से संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग जब भी सार्वजनिक स्थानों पर निकले तो मास्क पहनकर निकले.

सोलन में कुल 32026 मामले आ चुके सामने: बता दें कि सोलन में अब तक कोरोना संक्रमण के 32026 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 31669 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, जिले में 341 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.जिले में अभी भी कोरोना संक्रमण के 16 मामले एक्टिव है.

प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमण के 3,12,800 मामले आए सामने: बात हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की जाए तो प्रदेश भर में 3,12,800 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3,08,542 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं ,4192 लोगों की प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.

प्रदेश के 4 जिले कोरोना संक्रमण फ्री,8 में अभी भी मामले एक्टिव: हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर में 7,चंबा में 2,हमीरपुर में 2, कांगड़ा में 3, किन्नौर में 1, मंडी में 6, शिमला में 8, सोलन में 16 कोरोना संक्रमण के मामले फिलहाल एक्टिव है. वहीं ,प्रदेश के कुल्लू, लाहौल स्पीति ,सिरमौर और उना जिला में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं है. हिमाचल प्रदेश में फिलहाल 45 कोरोना संक्रमण के मामले एक्टिव और इसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने भी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण के मामलों के प्रति सावधानी बरती जाए. साथ ही विभाग को भी इसके प्रति अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है.

ये भी पढ़ें : COVID ALERT: हिमाचल में फिर सक्रिय हुआ कोरोना, बढ़ने लगे मामले, 47 पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा

हिमाचल में कोरोना से सावधान

सोलन: हिमाचल प्रदेश में अब लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने शुरू हो चुके है, पहले जहां अस्पतालों में खांसी,जुकाम, बुखार के मामले सामने आ रहे थे, तो स्वास्थ्य विभाग यह कह रहा था कि मौसम बदलने के कारण वायरल फैलने से मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन अब इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा 16 कोरोना पॉजिटिव मामले सोलन जिले में सामने आए हैं. यह कोरोना संक्रमित केस धर्मपुर में अधिकतर सामने आए हैं.

सोलन प्रशासन अलर्ट: बदलते मौसम के साथ लगातार खांसी, जुकाम और बुखार के मामले जिला के सभी अस्पतालों में सामने आ रहे हैं .ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सोलन भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश भी दिए गए हैं और इसके तहत कार्य भी किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

कोरोना संक्रमितों पर नजर: सोलन में कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ने का कारण यह भी बताया जा रहा है कि बॉर्डर एरिया से जिस तरह से मजदूर कार्य के लिए आते हैं, वह अपने बाहरी राज्यों में जब वापस लौट रहे तो वायरल के मामलों से इनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट रेसिंग के निर्देश दिए और कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों पर विभाग नजर रख रहा है.

सार्वजनिक स्थानों सावधानी की अपील: जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ,अमित रंजन ने बताया कि जिला में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना शुरू हो चुके हैं. ऐसे में लोगों से संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग जब भी सार्वजनिक स्थानों पर निकले तो मास्क पहनकर निकले.

सोलन में कुल 32026 मामले आ चुके सामने: बता दें कि सोलन में अब तक कोरोना संक्रमण के 32026 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 31669 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, जिले में 341 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.जिले में अभी भी कोरोना संक्रमण के 16 मामले एक्टिव है.

प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमण के 3,12,800 मामले आए सामने: बात हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की जाए तो प्रदेश भर में 3,12,800 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3,08,542 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं ,4192 लोगों की प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.

प्रदेश के 4 जिले कोरोना संक्रमण फ्री,8 में अभी भी मामले एक्टिव: हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर में 7,चंबा में 2,हमीरपुर में 2, कांगड़ा में 3, किन्नौर में 1, मंडी में 6, शिमला में 8, सोलन में 16 कोरोना संक्रमण के मामले फिलहाल एक्टिव है. वहीं ,प्रदेश के कुल्लू, लाहौल स्पीति ,सिरमौर और उना जिला में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं है. हिमाचल प्रदेश में फिलहाल 45 कोरोना संक्रमण के मामले एक्टिव और इसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने भी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण के मामलों के प्रति सावधानी बरती जाए. साथ ही विभाग को भी इसके प्रति अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है.

ये भी पढ़ें : COVID ALERT: हिमाचल में फिर सक्रिय हुआ कोरोना, बढ़ने लगे मामले, 47 पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.