सोलनः आज देश भर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोविड-19 टीकाकरण को लेकर ड्राई रन यानी टीकाकरण प्रोसेस को लेकर मॉकड्रिल की गई. सोलन में भी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन और साईं संजीवनी अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर मॉक ड्रिल की गई.
सीएमओ सोलन डॉ राजन उप्पल ने तीनों क्षेत्रों का दौरा कर कोविड-19 वैक्सीन को लेकर की जा रही मॉकड्रिल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर जिला में प्रक्रिया सही से चल रही है. इस प्रक्रिया में 5 लोग होंगे.
● सबसे पहले होमगार्ड का जवान जोकि गेट पर कोविड वैक्सीन लगाने वाले व्यक्तियों का आईडी चेक करेगा उसके मोबाइल पर मैसेज चेक करेगा उसके बाद उसे रजिस्ट्रेशन रूम में भेजेगा.● उसके बाद रजिस्ट्रेशन रूम में कोविड वैक्सीन लगाने आए व्यक्ति को जाना होगा जहां पर ड्यूटी पर तैनात टीचर उसकी आईडी और ऐप में उसका नाम रजिस्टर करेंगे.
● उसके बाद व्यक्ति टीकाकरण रूम में जाएगा जहां पर उसका नाम फिर से चेक किया जाएगा, जिसके बाद उसे कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा.● उसके बाद उस व्यक्ति को टीका लगाने के बाद आधे से पौने घंटे के लिए ऑब्जरवेशन रूम में रखा जाएगा ताकि अगर वैक्सीन लगाने के बाद उस व्यक्ति की तबीयत बिगड़ती है तो मौके पर तैनात डॉक्टर व्यक्ति को जरुरत के अनुसार दवाई दे सकें.सीएमओ सोलन डॉ राजन उप्पल ने बताया कि ड्राई रन के दौरान जांच की जा रही है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को किन खामियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 सेंटर में प्रतिदिन 100 के करीब लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. बहरहाल जिला स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 वैक्सीन प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ेंः- कांग्रेस प्रवक्ता अरुण शर्मा बोले, किसानों से वापिस लिए जा रहे किसान सम्मान निधि के पैसे