सोलन: देश में H3N2 वायरस की दस्तक के बीच हिमाचल में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि रोजाना 50 से 100 नए मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को हिमाचल में 140 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 47 मामले मंडी से सामने आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 9, चंबा में 3, कांगड़ा में 38, किन्नौर में 2 ,कुल्लू में 7, लाहौल स्पीति में 2, शिमला में 13, सिरमौर में 4, सोलन में 14 और ऊना में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है. जबकि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4194 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 3 लाख 13 हजार 15 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3 लाख 08 हजार 632 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. अभी प्रदेश में 574 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 50,95,000 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 47,81,985 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, प्रदेश में फिर बढ़ रहे मामलों के लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है. वहीं, सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
-
#5pmupdate@MoHFW_INDIA @hemrajb @PIBShimla @dprhp @DDNewsHimachal pic.twitter.com/zpfIwHIlN8
— National Health Mission HP (@nhmhimachalp) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#5pmupdate@MoHFW_INDIA @hemrajb @PIBShimla @dprhp @DDNewsHimachal pic.twitter.com/zpfIwHIlN8
— National Health Mission HP (@nhmhimachalp) March 28, 2023#5pmupdate@MoHFW_INDIA @hemrajb @PIBShimla @dprhp @DDNewsHimachal pic.twitter.com/zpfIwHIlN8
— National Health Mission HP (@nhmhimachalp) March 28, 2023
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा विभाग: बता दें कि बदलते मौसम के साथ लगातार खांसी, जुखाम और बुखार के मामले जिले के सभी अस्पतालों से सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सोलन भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.
जनवरी में कोरोना मुक्त हो गया था हिमाचल: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. जनवरी माह में जहां हिमाचल कोरोना मुक्त हो गया था, वहीं अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण सक्रिय हो गया है. रोजाना प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतें लोग, मास्क का करें उपयोग: जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन ने बताया कि जिले में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना शुरू हो चुके हैं. ऐसे में लोगों से संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग जब भी सार्वजनिक स्थानों पर निकलें तो मास्क जरूर पहने और अपने हाथों को बार-बार सेनेटाइज करते रहें.
ये भी पढ़ें: Corona pandemic Effects : कोरोना महामारी के कारण इन रोगों के लिए जरूरी दवाओं तक पहुंच हुई मुश्किल