सोलन: जिला के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में क्वरंटाइन में रखे एक युवक को कोरोना वायरस का संदेह होने पर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया है. युवक शनिवार को मोहाली से परवाणू पहुंचा और एहतिहातन यहां बने क्वरंटाइन केंद्र में रखा गया. रविवार को युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे सोलन अस्पताल लाया गया.
बताया जा रहा है कि युवक कुमारसैन का रहने वाला है और शनिवार को मोहाली से अपने क्षेत्र कुमारसैन के लिए रवाना हुआ था. इस दौरान युवक के साथ उसकी मां व गाड़ी का ड्राइवर भी था. हिमाचल प्रवेश द्वार परवाणू में लगाए गए नाके पर तीनों से पूछताछ की गई और तीनों को परवाणू में क्वरंटाइन किया गया.
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को युवक में कोरोना का संदेह होने पर परवाणू से एंबुलेंस के जरिए सोलन अस्पताल लाया गया. युवक को अस्पताल पहुंचते ही आइसोलेशन में भर्ती किया गया और चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक जांच की. युवक के सैंपल आज जांच के लिए भेजे जाएंगे. वहीं, नोडल ऑफिसर सोलन डॉ. कमल अटवाल का कहना है कि परवाणू क्वारंटाइन केंद्र में रखे गए मोहाली से आए लोगों में से युवक की तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाया गया है. संदेह होने पर युवक को आइसोलेशन में रखा गया है. इस युवक के रक्त और थ्रोट के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे.
गौरतलब है कि बीते दो दिनों में भी तीन बाहरी राज्यों से सोलन पहुंचे लोगों में कोरोना वायरस का संदेह होने पर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भर्ती किया गया था. इन तीन लोगों में एक टैंपों लेकर दिल्ली से सोलन, जबकि दो लोग चंडीगढ़ से सोलन आए थे. तीनों को खांसी, जुखाम होने पर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भर्ती किया गया था और सैंपल लेकर जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे गए थे. शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों लोगों में कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए थे, जिसके बाद चिकित्सकों व जिला स्वास्थ विभाग ने राहत की सांस ली थी.