ETV Bharat / state

सांसद अनुराग ठाकुर की ओर से भेजी गई मेडिकल उपकरण की खेप पहुंची सोलन, डीसी बोले- सही समय पर मिली मदद

author img

By

Published : May 17, 2021, 5:55 PM IST

सोलन के लिए रवाना रथ सोमवार को डीसी ऑफिस सोलन पहुंचा. खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया द्वारा मेडकिल उपकरण को डीसी सोलन केसी चमन को सौंप दिया गया. डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि सही समय पर यह सामान सोलन पहुंचा है और इसका सदुपयोग किया जाएगा.

solan
फोटो

सोलनः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश के तमाम जिलों को मेडिकल उपकरण की खेप सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन के माध्यम से भेजी जा रही है, जिन्हें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर गत दिवस दिल्ली से प्रदेश के सभी जिलों के लिए रवाना किया था. सोलन के लिए रवाना रथ सोमवार को डीसी ऑफिस सोलन पहुंचा. खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया द्वारा मेडकिल उपकरण को डीसी सोलन केसी चमन को जनहित में आगामी कार्य के लिए सौंप दिया गया.

ये सामान हैं उपलब्ध

इस खेप में 5000 तीन प्लाई मास्क, 2000 ग्लव्स, 400 पीपीई किट, 100 फेस शील्ड, 100 नॉन रिब्रीदर मास्क, 50 पल्स ऑक्सीमीटर, 150 ऑक्सीजन मास्क और 300 एन 95 मास्क प्राप्त हुए हैं. डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा जो मेडिकल उपकरण भेजे गए हैं उनमें जिला प्रशासन को सैनिटाइजर, पीपीई किट, मास्क और थर्मल स्कैनर भारी मात्रा में दिया गया है.

वीडियो.

डीसी ने बताया कि यह सभी सामान फ्रंटलाइन पर खड़े उन सभी वर्करों के लिए है जो कोरोना संकट काल में दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस खेप में पुलिस विभाग के लिए अलग सामान भेजा गया है जिला प्रशासन के लिए अलग सामान भेजा गया है और हेल्थ विभाग के लिए भी अलग मेडिकल उपकरण भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि यह समान फ्रंट लाइन वर्करों को दिया जाएगा चाहे वह कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी दे रहे हों या फिर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों का ध्यान रख रहे हों या फिर आशा वर्कर जो फील्ड में कार्यरत हैं, यह मेडिकल उपकरण उन्हें दिए जाएंगे.

सामान का होगा सदुपयोग

डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि सही समय पर यह सामान सोलन पहुंचा है और इसका सदुपयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां

सोलनः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश के तमाम जिलों को मेडिकल उपकरण की खेप सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन के माध्यम से भेजी जा रही है, जिन्हें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर गत दिवस दिल्ली से प्रदेश के सभी जिलों के लिए रवाना किया था. सोलन के लिए रवाना रथ सोमवार को डीसी ऑफिस सोलन पहुंचा. खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया द्वारा मेडकिल उपकरण को डीसी सोलन केसी चमन को जनहित में आगामी कार्य के लिए सौंप दिया गया.

ये सामान हैं उपलब्ध

इस खेप में 5000 तीन प्लाई मास्क, 2000 ग्लव्स, 400 पीपीई किट, 100 फेस शील्ड, 100 नॉन रिब्रीदर मास्क, 50 पल्स ऑक्सीमीटर, 150 ऑक्सीजन मास्क और 300 एन 95 मास्क प्राप्त हुए हैं. डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा जो मेडिकल उपकरण भेजे गए हैं उनमें जिला प्रशासन को सैनिटाइजर, पीपीई किट, मास्क और थर्मल स्कैनर भारी मात्रा में दिया गया है.

वीडियो.

डीसी ने बताया कि यह सभी सामान फ्रंटलाइन पर खड़े उन सभी वर्करों के लिए है जो कोरोना संकट काल में दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस खेप में पुलिस विभाग के लिए अलग सामान भेजा गया है जिला प्रशासन के लिए अलग सामान भेजा गया है और हेल्थ विभाग के लिए भी अलग मेडिकल उपकरण भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि यह समान फ्रंट लाइन वर्करों को दिया जाएगा चाहे वह कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी दे रहे हों या फिर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों का ध्यान रख रहे हों या फिर आशा वर्कर जो फील्ड में कार्यरत हैं, यह मेडिकल उपकरण उन्हें दिए जाएंगे.

सामान का होगा सदुपयोग

डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि सही समय पर यह सामान सोलन पहुंचा है और इसका सदुपयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.