सोलनः नगर निगम चुनाव के लिए आज अंतिम दिन था. प्रचार का शोर आज शाम 5 थम गया. प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने सोलन के ओल्ड बस स्टैंड पर एक जनसभा को आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस ने वक्त है बदलाव का नारा दिया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जब हम प्रचार के लिए सोलन जा रहे हैं, तो मुख्यमंत्री हमारे पीछे आ रहे हैं. जब हम धर्मशाला जा रहे हैं, तो मुख्यमंत्री वहां आए. इसके बाद जब कांग्रेस पालमपुर और मंडी गई, तो मुख्यमंत्री वहां भी पहुंच गए. सीएम पर तंज कसते हुए राठौर ने फिल्मी गाने के शब्दों को इस्तेमाल करते हुए कहा, आगे है कातिल मेरा और मैं पीछे-पीछे.
हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री ने कुछ किया होता, तो आज दर-दर की ठोकरें नहीं खाते. उन्होंने कहा कि 3 साल से प्रदेश में जयराम सरकार विनाश कर रही है. अब प्रदेश की राजनीति में विकास बनाम विनाश की राजनीति सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास यशवंत सिंह परमार, ठाकुर रामलाल और वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री रहते किया है.
कर्मचारियों व अधिकारियों को चेतावनी
राठौर ने कहा कि आज जिस तरह से प्रदेश के हालात हैं, उससे साफ जाहिर है कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता वापसी होने वाली है. उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश के नगर निगम के होने वाले चुनाव में यदि वे लोग एजेंट का काम करेंगे, तो सत्ता बदलेगी कांग्रेस इसका हिसाब जरूर करेगी.
कांग्रेस का जीत का दावा
जनसभा के दौरान नगर निगम चुनाव के कांग्रेस प्रभारी राजेंद्र राणा ने कहा कि वीरभद्र सिंह 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. वे एक बार शिमला से लोगों को संदेश देते थे और लोग उनकी बात को सुनते थे. लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तीन बार सोलन आ चुके हैं और गली-गली जाकर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस निश्चित तौर पर जीत हासिल करेगी.
पढ़ें- नगर निगम चुनाव: 2 डॉक्टरों की सियासत सोलन में खिलाएगी कमल!