सोलन: कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से कुठाड़ राजमहल जाकर भेंट की व उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा.
इस दौरान कुलदीप सिंह राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पार्टी की राजनैतिक गतिविधियों की पूरी जानकारी दी. उन्होंने वीरभद्र सिंह को बताया कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. उन्होंने उम्मीद जताई की नगर निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में कांग्रेस पार्टी का शानदार प्रदर्शन रहेगा.
![Congress President Kuldeep Singh Rathore arrives to meet former CM Virbhadra Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10104326_915_10104326_1609671742998.png)
'पंचायत चुनावों के बाद कांग्रेस पूरी सक्रियता से लोगों के बीच होगी'
उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. पंचायत चुनावों के बाद कांग्रेस पूरी सक्रियता से लोगों के बीच होगी. इससे पूर्व वीरभद्र सिंह ने राठौर को प्रदेश कांग्रेस पार्टी में उनकी सफल कार्यनीति की प्रसंसा करते हुए उन्हें उनके बेहतर कार्य प्रदर्शन की सराहना की.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यों और उनके आंदोलनों के अतिरिक्त प्रदेश की राजनीति पर उनकी कड़ी नजर है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में अभी से डट जाने को कहा है, ताकि 2022 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ अपनी सरकार बना सकें.
उन्होंने कहा कि वह जल्द ही प्रदेश के दौरे पर भी उतरेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर उनमें उत्साह और जोश भरेंगे.