सोलनः नगर निगम पर कब्जा करने के बाद कांग्रेस शहर में जश्न मनाती नजर आई. कांग्रेस के बड़े नेताओं सहित सोलन में कांग्रेस कार्यकर्ता मॉल रोड़ पर नाचते गाते नजर आए. रोड शो के जरिये कांग्रेस ने जहां जीत का जश्न मनाया वहीं दूसरी ओर सोलन वासियों का आभार भी जताया.
कांग्रेस को डरा रहा था क्रॉस वोटिंग का डर
जीत से पहले कांग्रेस को कहीं न कहीं डर था कि क्रॉस वोटिंग न हो जाये, क्योंकि भाजपा पूरे विश्वास के साथ आज रणनीति बनाकर नगर निगम सोलन में पहुंची थी. वहीं इससे पहले कांग्रेस भी अपने पार्षदों पर पकड़ बनाये रखने के लिए उन्हें शपथ लेने के दिन से ही शिमला के किसी होटल में ठहराई हुई थी. जहां कांग्रेस के बडे़ नेता लगातार सोलन में जीत हासिल करके आये पार्षदों से संपर्क में थे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार को केंद्र का आदेश, वापस देने होंगे 250 वेंटिलेटर
2022 के चुनावों में कांग्रेस में जगी सत्ता वापसी की आस
सोलन नगर निगम में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है और कांग्रेस ने जीत हासिल की है. जीत के बाद कांग्रेस को 2022 में होने वाले चुनावों में जीत की आस बंधी है.
ये भी पढ़ेंः गुड़िया केस: जब हाईकोर्ट ने CBI को लगाई फटकार, निदेशक को तलब करने की दे डाली थी चेतावनी