सोलनः सूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का सम्मान करते हैं और कई मौकों पर उन्होंने इसे साबित भी किया है. हाल ही में वीरभद्र सिंह की खराब तबीयत को देखते हुए उन्होंने सरकारी हेलिकॉप्टर को उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ से शिमला लाने के लिए भेजा था.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा कि धर्मशाला व पच्छाद में हो रहे उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कमी का उन्हें कोई लाभ नहीं उठाना है और वे उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके होने का भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि ये उपचुनाव हैं और लोगों का समर्थन भाजपा के साथ है.
पच्छाद व धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस की पराजय निश्चित:
सीएम ने कहा कि कांग्रेस अपनी कमजोर स्थिति में सुधार की कोशिश कर रही है. पच्छाद और धर्मशाला सीटें भाजपा के पास थीं और भाजपा के पास ही रहेंगी. भाजपा शालीनता व लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव लड़ रही. उन्होंने कहा कि पच्छाद व धर्मशाला के उपचुनाव में कांग्रेस की पराजय निश्चित है. इसका कारण यह है कि लोग भाजपा के साथ हैं और लोग कांग्रेस की कमजोर स्थिति के बारे में भलिभांति जानते हैं लेकिन चुनाव में सभी पार्टियां जोर लगाती हैं.