सोलन: जिला सोलन के माल रोड पर अवैध रूप से रेहड़ी फड़ी चला रहे लोगों पर नगर परिषद ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की. नगर परिषद के कर्मचारियों ने रेहड़़ी फड़ी चालकों का सड़क पर लगा सामान जब्त कर लिया. यह कार्रवाई उपायुक्त सोलन के आदेशों पर अमल में लाई गई.
गौरतलब है कि नगर परिषद इससे पहले भी कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन अभी तक वह इसका कोई स्थाई हल नहीं निकाल पाई है. जिस वजह से प्रतिदिन माल रोड पर ज्यादा फड़ियां लगने लग गई हैं और वहां जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है.
नगर परिषद की इस कार्रवाई पर फड़ी चालकों ने इसका विरोध किया और काफी देर तक माल रोड पर हंगामा भी होता रहा. कर्मचारियों ने बातों को अनदेखा करते हुए सभी रेहड़ी फड़ी चालकों का सामान जब्त कर लिया. परिषद के कर्मचारियों ने सभी को चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में फिर से माल रोड़ पर रेहड़ी फड़ी लगाई गई तो उन पर ओर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, रेहड़ी फड़ी चालकों ने मीडिया के समक्ष दुहाई देते हुए कहा कि वह मेहनत कर अपने परिवार का पेट पाल रहे है और किसी भी तरह का अवैध काम नहीं कर रहे है. इसलिए उन पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई से उन्हें अपना घर चलाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने इस कार्रवाई को गलत ठहराया है.