ETV Bharat / state

राजीव सैजल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोप निराधारः आशुतोष वैद्य - प्रेस वार्ता

भाजपा जिला सोलन अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने नालागढ़ में की प्रेस वार्ता की. इस दौरान आशुतोष ने कहा कि राजीव सैजल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं. आरोप बिल्कुल आधारहीन हैं और आरोप लगाने वालों का भाजपा से कोई संबंध नही.

PRESS CONFRENCE
PRESS CONFRENCE
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 9:56 PM IST

नालागढ़ः भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध कुछ लोगों ने जो आरोप लगाए हैं, वो बिल्कुल आधारहीन हैं. यह बात आज भाजपा के सोनल जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जिन तथाकथित नेताओं ने ये आरोप लगाए हैं उनका भाजपा से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है.

वीडियो.

जिला के सबसे वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव सैजल

इन लोगों ने 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी पार्टी के विरुद्ध कार्य किया था. उन्होंने आगे कहा कि डॉ. राजीव सैजल जिला के सबसे वरिष्ठ नेता हैं और तीसरी बार लगातार चुनाव जीत कर आये हैं. उनकी कार्यशैली को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना महामारी के दौरान डॉ. राजीव सैजल को स्वास्थ्य जैसा महत्वपूर्ण विभाग देकर जिले को सम्मान दिया है.

पार्षद रीना शर्मा का भाजपा से पुराना संबंध

हाल ही में सम्पन्न हुए स्थानीय निकाय चुनावों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि नालागढ़ और बद्दी नगरपरिषद में भाजपा का बहुमत हो गया है और आशा है परवाणू में भी भाजपा का ही अध्यक्ष बनेगा. नालागढ़ के घटनाक्रम के बारे में कहा कि वार्ड 3 से पार्षद रीना शर्मा का भाजपा से पुराना संबंध है. लोकसभा चुनाव में उन्होंने परिवार सहित मोदी के लिए प्रचार में पार्टी का साथ दिया था.

ये रहे उपस्थित

प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य के अतिरिक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला उपाध्यक्ष हेमराज गौतम, जिला उपाध्यक्ष दौलत ठाकुर, कसौली मंडल के अध्यक्ष कपूर वर्मा, परवाणू नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षद रंजीत ठाकुर, भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ धीमान, परवाणू के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र संदल भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर: तोते को ढूंढने पर मिलेगा 20 हजार का इनाम, इस युवक ने की घोषणा

नालागढ़ः भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध कुछ लोगों ने जो आरोप लगाए हैं, वो बिल्कुल आधारहीन हैं. यह बात आज भाजपा के सोनल जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जिन तथाकथित नेताओं ने ये आरोप लगाए हैं उनका भाजपा से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है.

वीडियो.

जिला के सबसे वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव सैजल

इन लोगों ने 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी पार्टी के विरुद्ध कार्य किया था. उन्होंने आगे कहा कि डॉ. राजीव सैजल जिला के सबसे वरिष्ठ नेता हैं और तीसरी बार लगातार चुनाव जीत कर आये हैं. उनकी कार्यशैली को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना महामारी के दौरान डॉ. राजीव सैजल को स्वास्थ्य जैसा महत्वपूर्ण विभाग देकर जिले को सम्मान दिया है.

पार्षद रीना शर्मा का भाजपा से पुराना संबंध

हाल ही में सम्पन्न हुए स्थानीय निकाय चुनावों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि नालागढ़ और बद्दी नगरपरिषद में भाजपा का बहुमत हो गया है और आशा है परवाणू में भी भाजपा का ही अध्यक्ष बनेगा. नालागढ़ के घटनाक्रम के बारे में कहा कि वार्ड 3 से पार्षद रीना शर्मा का भाजपा से पुराना संबंध है. लोकसभा चुनाव में उन्होंने परिवार सहित मोदी के लिए प्रचार में पार्टी का साथ दिया था.

ये रहे उपस्थित

प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य के अतिरिक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला उपाध्यक्ष हेमराज गौतम, जिला उपाध्यक्ष दौलत ठाकुर, कसौली मंडल के अध्यक्ष कपूर वर्मा, परवाणू नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षद रंजीत ठाकुर, भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ धीमान, परवाणू के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र संदल भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर: तोते को ढूंढने पर मिलेगा 20 हजार का इनाम, इस युवक ने की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.