सोलन: हिमाचल प्रदेश में शनिवार दोपहर बाद से ही बारिश का दौर जारी है. जिस कारण प्रदेशभर से लैंडस्लाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, एक बार फिर चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 देर रात करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच भारी लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया है. जानकारी के अनुसार आज हाईवे पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाएगी.
चंडीगढ़-शिमला NH बंद: सोलन पुलिस प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील लोगों से की गई है. चंडीगढ़ से शिमला जाने वाले यात्री कसौली वाया जंगेषु होते हुए धर्मपुर पहुंचकर शिमला पहुंच सकते हैं. वहीं, शिमला से चंडीगढ़ जाने वाले यात्री शिमला से नालागढ़ रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी के साथ शिमला से सोलन पहुंचकर कुम्हारहट्टी से वाया भोजनगर होते हुए भी चंडीगढ़ पहुंचा जा सकता है.
चक्की मोड़ के पास लैंडस्लाइड: बता दें कि पिछले 2 सप्ताह से लगातार चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 बारिश होने की वजह से प्रभावित हो रहा है. पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने के कारण एनएच पर इसका असर पड़ रहा है. वहीं, एनएच निर्माण कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं, क्योंकि पहाड़ों की कटिंग बेतरतीब तरीके से यहां पर हुई है. जिसके चलते बार-बार चक्की मोड़ के पास लैंडस्लाइड हो रहा है.
सरकार ने NH निर्माण कंपनी पर उठाए सवाल: वहीं, बीते रोज हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी निरीक्षण के दौरान एनएच निर्माण कंपनी पर सवाल उठाए थे. इससे पहले कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू परवाणू से सोलन तक बन रहे फोरलेन को लेकर सवाल उठा चुके हैं. जिस तरह से एनएच कंपनी बार-बार रोड़ बना रही है बार-बार रोड बंद हो रहा है और गिरता जा रहा है इसको लेकर सवाल खड़े होना लाजमी है.
ये भी पढे़ं: Mukesh Agnihotri: फोरलेन निर्माण कंपनी पर भड़के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, खड़े किए गंभीर सवाल