सोलन: देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया गया है, ऐसे में सभी को अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है. लेकिन कुछ लोग अभी भी लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं.
जौणाजी रोड पर पुलिस ने एक कबाड़ी और अन्य व्यक्ति के खिलाफ कर्फ्यू में दुकान खोलने पर मामला दर्ज किया है. एएसपी शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जौणाजी रोड स्थित एक कबाड़ी ने अपनी दुकान खोली हुई है.
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि दुकान का शटर खोलकर 2 लोग दुकान के बाहर बैठकर कबाड़ बोरियों में भर रहे हैं. पूछताछ करने पर दुकान मालिक ने अपना नाम सतीश कुमार व दूसरे की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने जब कबाड़ की दुकान के मालिक सतीश कुमार से कर्फ्यू के दौरान अपनी कबाड़ की दुकान खोलने का कारण पूछा, तो वह कोई उचित कारण नहीं बता सका. पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते प्रदेश के ब्लड बैंक होने लगे खाली! मरीजों को मुश्किल से मिल रहा खून