ETV Bharat / state

कबाड़ को लेकर बद्दी के लोधी माजरा में खूनी संघर्ष, एक युवक चंडीगढ़ रेफर

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 9:27 PM IST

बद्दी के लोधी माजरा में कबाड़ की खरीद को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी मारपीट से होते हुए खूनी संघर्ष में बदल गई. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हमले को अंजाम देने वाले अभी फरार हैं. झगड़ा प्रीतम सिंह और शेखर मेहता के बीच हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग वहां शामिल हो गए. इस बीच भारत भूषण गंभीर घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और छानबीन शुरू कर दी.

Bloody conflict in Lodhi Majra of Baddi
फोटो.

सोलन: बद्दी के लोधी माजरा में कबाड़ की खरीद को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी मारपीट से होते हुए खूनी संघर्ष में बदल गई. जिसके के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई. बहरहाल, घायल को उपचार के लिये रेफर कर दिया गया है. उसे चंडीगढ़ स्थित 32 सेक्टर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.

पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हमले को अंजाम देने वाले अभी फरार हैं. झगड़ा प्रीतम सिंह और शेखर मेहता के बीच हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग वहां शामिल हो गए. इस बीच भारत भूषण गंभीर घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और छानबीन शुरू कर दी.

वीडियो.

पुलिस ने इस मामले में भारत भूषण का मेडिकल करवाकर चंडीगढ़ भेज दिया. वही इस बीच शिकायतकर्ता द्वारा थाने में यह लिखाया गया है कि मौके पर किसी व्यक्ति द्वारा गोली भी चलाई गई है जिस कारण युवक गंभीर घायल हुआ है.

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर छानबीन कर रही है मामले की पुष्टि करते हुएएएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार के दो लोगों के बीच कबाड़ को लेकर कहासुनी हुई. इस बीच गोली लगने की बात भी सामने आ रही है जिसकी पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है और एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

क्या कहते हैं बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ उद्योग संघ के अधिकारी

जब इस पूरे मामले पर बीबियाना उद्योग संघ के प्रधान संजय खुराना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीबीएन में अगर प्रशासन द्वारा कबाड़ माफिया पर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया तो बीबीएनआई उद्योग संघ जल्द सीएम हिमाचल प्रदेश और डीजीपी हिमाचल के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे और अगर उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है तो दूसरा विकल्प ढूंढा जाएगा.

सोलन: बद्दी के लोधी माजरा में कबाड़ की खरीद को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी मारपीट से होते हुए खूनी संघर्ष में बदल गई. जिसके के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई. बहरहाल, घायल को उपचार के लिये रेफर कर दिया गया है. उसे चंडीगढ़ स्थित 32 सेक्टर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.

पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हमले को अंजाम देने वाले अभी फरार हैं. झगड़ा प्रीतम सिंह और शेखर मेहता के बीच हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग वहां शामिल हो गए. इस बीच भारत भूषण गंभीर घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और छानबीन शुरू कर दी.

वीडियो.

पुलिस ने इस मामले में भारत भूषण का मेडिकल करवाकर चंडीगढ़ भेज दिया. वही इस बीच शिकायतकर्ता द्वारा थाने में यह लिखाया गया है कि मौके पर किसी व्यक्ति द्वारा गोली भी चलाई गई है जिस कारण युवक गंभीर घायल हुआ है.

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर छानबीन कर रही है मामले की पुष्टि करते हुएएएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार के दो लोगों के बीच कबाड़ को लेकर कहासुनी हुई. इस बीच गोली लगने की बात भी सामने आ रही है जिसकी पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है और एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

क्या कहते हैं बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ उद्योग संघ के अधिकारी

जब इस पूरे मामले पर बीबियाना उद्योग संघ के प्रधान संजय खुराना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीबीएन में अगर प्रशासन द्वारा कबाड़ माफिया पर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया तो बीबीएनआई उद्योग संघ जल्द सीएम हिमाचल प्रदेश और डीजीपी हिमाचल के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे और अगर उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है तो दूसरा विकल्प ढूंढा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.