सोलनः सोलन जिला परिषद में आखिरकार कब्जा करने की होड़ अब खत्म हो चुकी है. आज शपथ लेने के बाद भाजपा ने निर्दलीयों के गढ़ में सेंध लगाकर बहुमत के साथ जिला परिषद की सीट पर कब्जा कर लिया. सोलन जिला परिषद पर भाजपा के कब्जे के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कल्याणकारी नीतियों को जाता है.
नामांकन दाखिल न कर पाना कांग्रेस के लिए फजीहत की बात
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि जिला परिषद में भाजपा की अभूतपूर्व विजय हुई है. जिला परिषद में भाजपा के साथ 17 में से 14 सदस्य चट्टान की तरह खड़े रहे. यही कारण है कि चेयरमैन और वाइस चेयरमैन दोनों पद पर भाजपा काबिज हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए इससे बड़ी फजीहत की बात क्या होगी कि कांग्रेस नामांकन पत्र दाखिल भी नहीं कर पाई.
2022 में मिशन रिपीट
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए जनता ने संदेश दे दिया है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में दोबारा सत्तासीन होगी. उन्होंने कहा कि चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को लेकर कोई जोड़-तोड़ नहीं हुई है, लेकिन जनता ने भाजपा को ही पूरा समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ईमानदारी और दिन-रात मेहनत का परिणाम है कि पूरे राज्य में भाजपा की परिषदें बन रही हैं.
रमेश ठाकुर अध्यक्ष और कमलेश पंवर को उपाध्यक्ष की कमान
भाजपा की ओर से वार्ड नं 10 दाढ़वा से विजयी होकर आए रमेश ठाकुर को जिला परिषद सोलन की अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई. वहीं, वार्ड नं 16 रतवाड़ी से विजयी होकर आई कमलेश पंवर को उपाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है.
ये भी पढ़ेंः देशवासियों की आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला है बजटः जयराम ठाकुर