सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा भी हिमाचल में लगातार बढ़ रहा है. इन्हीं सब चीजों को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है और सरकार पर सवाल उठा रही है कि प्रदेश सरकार की नाकामियों की वजह से प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं.
कांग्रेस का मानना है कि यदि समय रहते कड़े कदम उठाए जाते तो प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति थम जाती. कांग्रेस का कहना है कि डबल इंजन की सरकार कोरोना को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हुई है.
वहीं, इसे लेकर कांग्रेस के सवालों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस का रवैया पहले से ही नकारात्मक रहा है. शुरू से लेकर अब तक कांग्रेस ने सरकार का साथ नहीं दिया है.
स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार जनहित फैसले ले रही है
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार अच्छे कार्य कर रही है जिसके कारण प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति पर काबू पाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उचित समय पर सरकार द्वारा निर्णय भी ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार जनहित फैसले ले रही है.
बता दें कि प्रदेश सरकार अब सार्वजनिक कार्यक्रमों में सिर्फ 50 लोगों को ही शामिल करने की अनुमति दे रहे है. वहीं, प्रदेश सरकार के जितने भी कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश में हो रहे हैं उन्हें वर्चुअल माध्यम से ही आयोजित किया जा रहा है.
कोरोना से मौत का आंकड़ा 656 पहुंच चुका है
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की स्थिति की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 41227 केस कोरोना के सामने आ चुके हैं वहीं, 8218 केस प्रदेश में एक्टिव है. कोरोना से मौत की बात की जाए तो प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 656 पहुंच चुका है वहीं, 32309 लोग ठीक भी हो चुके हैं.