सोलन: जिला सोलन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. बिंदल का कहना है कि कांग्रेस हर रोज अपना स्टैंड बदल रही है. उन्होंने कहा कि जहां तो सकंट की घड़ी में विपक्ष को सरकार के साथ होना चाहिए और कहां आये दिन कांग्रेस सरकार पर तंज कस रही है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पहले तो अपना स्टैंड क्लियर करें. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेसी बोलते रहे कि बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को हिमाचल लाओ, जब लोग हिमाचल आ गए तो कुछ कोरोना के मामले सामने आए तो कांग्रेस बोलने लगी की लोगों को क्यों ला रहे हो.
बिंदल ने कहा कि जब क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए तो कांग्रेस ने उस पर भी सवाल उठाए. जब लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा था तो उन्होंने कहा कि लोगों को इंस्टिट्यूशन क्वारंटाइन किया जाए. डॉ. बिंदल ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पहले तो अपना स्टैंड क्लियर करें. उसके बाद सरकार पर प्रश्न उठाए.
![solan latest news, सोलन लेटेस्ट न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sln-01-bindal-verbal-attack-on-congress-avb-10007_14052020161557_1405f_1589453157_273.jpg)
बता दें कि बीते कई दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामलों को लेकर कांग्रेस और प्रदेश सरकार एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रही है. पहले कांग्रेस ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए तो प्रदेश सरकार ने कांग्रेस पर.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में अब एक 24 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव, 9 दिन में 12 मामले आये सामने