सोलन: कोरोना वायरस के कारण हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रशासन को कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर पांव से संचालित 11 हस्त प्रक्षालन मशीनें (फुट ऑपरेटिड हैंड वॉश मशीन) भेंट की. डॉ. राजीव बिंदल ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए अब तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सुझाव दिए हैं उनका पालन करना होगा.
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 के मद्देनजर घर से बाहर एवं सार्वजनिक स्थानों पर 2 व्यक्तियों के माध्यम कम से कम दो गज की दूरी रखें. हमेशा फेस मास्क पहनकर ही कामकाज पर निकलें. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए अपने हाथ सेनिटाइज करने या साबुन से अच्छी तरह धोने की आदत बनाने की जररूत है.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पांव से संचालित हस्त प्रक्षालन मशीनें कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर है. उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से सभी के लिए यही संदेश है कि नियमों का पालन कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखा जाए. डॉ. राजीव बिंदल ने आशा जताई कि जिला प्रशासन सोलन कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए विभिन्न आदेशों का पालन सुनिश्चित कर आम लोगों को राहत प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें: बिंदल ने PM के आर्थिक पैकेज की सराहना की, कहा- देश के लिए साबित होगा मील का पत्थर