सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की बेटी ज्योति ठाकुर के कुशल प्रदर्शन से भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. वहीं, मंगलवार को भाजपा सोलन मंडल द्वारा एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सोलन विधानसभा क्षेत्र के गांव जखेड़ के रहने वाली ज्योति ठाकुर को सम्मानित किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी फोन के माध्यम से ज्योति ठाकुर को बधाई दी और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.
दरअसल, एशियन गेम्स में कबड्डी में गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम प्लेयर ज्योति ठाकुर को मंगलवार को भाजपा सोलन मंडल द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान खादी बोर्ड के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भाजपा सोलन मंडल के द्वारा सोलन के गांव जखेड़ की रहने वाली बेटी ज्योति ठाकुर को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाने पर सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि ज्योति ठाकुर ने जिला सोलन ही नहीं प्रदेश का नाम और देश का नाम रोशन किया है.
पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि गांव की मेहनत के द्वारा ही आज ज्योति ठाकुर ने मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चार अन्य बेटियां जिन्होंने कबड्डी में हिस्सा लेकर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाया है वह उन्हें भी बधाई देते हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि साथी राज्य जिस तरह से प्रोत्साहन राशि खिलाड़ियों को देती है. उस तरह से हिमाचल के खिलाड़ियों को भी यह राशि मिलनी चाहिए और बेहतर सुविधाएं उन्हें प्रदान की जाए.