सोलन: हिमाचल प्रदेश में आपदा के समय पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आ रहा है. हिमाचल पुलिस लगातार आपदा के समय फंसे लोगों की मदद कर रही है. इसी कड़ी में रविवार देर शाम करीब 5:50 बजे बालद खड्ड में फंसे एक बच्चे और एक व्यक्ति को बद्दी पुलिस ने रेस्क्यू किया है. एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि क्रेन की मदद से बच्चे और व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया है.
मौके पर बुलाया गया क्रेन मशीन: एसपी ने बताया कि आज शाम के समय करीब 5:50 बजे बद्दी पुलिस को सुचना मिली कि सनसीटी आउटडोर स्टेडियम बद्दी के सामने बालद खड्ड में एक बच्चा फंसा है. जिसके बाद बद्दी पुलिस की टीम तुरंत अपने प्रशिक्षित अधिकारी के साथ घटना स्थल पर पहुंची. जहां पुलिस टीम ने देखा कि एक बच्चा बहते हुए बालद खड्ड में बीचों-बीच फंसा है, जिसे बचाने के लिए गुरदयाल सिंह तैर कर उसके पास पहुंच चुका था और बच्चे को एक पत्थर के पास सुरक्षित खड़ा कर रखा था. पुलिस की टीम ने दोनों को रेस्क्यू के लिए क्रेन मशीन को मौके पर बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला.
नदी-नालों से दूर रहने की अपील: क्रेन के मदद से उप पुलिस अधीक्षक ने वहां मौजूद लोगों के साथ जाकर खड्ड के बीचों-बीच से उक्त बच्चे को बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों को प्राथमिक ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बता दें, बद्दी पुलिस और क्रेन सर्विसस के संयुक्त प्रयासों से बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है. ऐसे में लोग इनसे दूरी बनाकर रखें. क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र में लगातार बारिश होने के चलते पानी मैदानी क्षेत्र में आ रहा है और बालद खड्ड में भी लगातार जलस्तर बढ़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Himachal Rain Alert: हिमाचल में फिर बरसेंगे आफत के बादल, प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी