कसौली/सोलन: जिला आयुर्वेद विभाग सोलन ने धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चण्डी, नारायणी चम्मों और मंधाला में एनीमिया और कोविड-19 के बारे में जागरूकता शिविर लगाए. शिरिव लगाए गए. यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने दी.
उन्होंने कहा कि इन ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 283 रोगियों की एनीमिया जांच की गई. ग्राम पंचायत चण्डी में आयोजित शिविर में 96, ग्राम पंचायत नारायणी में 62, ग्राम पंचायत चम्मों में 61 तथा ग्राम पंचायत मंधाला में 64 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच में जिन रोगियों का हीमोग्लोबिन स्तर बहुत कम पाया गया उन्हें पूरी जांच के लिए परामर्श दिया गया.
शिविर में लोगों को डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि इन शिविरों में लोगों को बताया गया कि शरीर में रक्त की कमी के कारण एनीमिया होता है. इस रोग में शरीर के ब्लड सेल्स का स्तर सामान्य से कम हो जाता है. महिलाओं में एनीमिया की शिकायत ज्यादा पाई जाती है.
लोगों को संतुलित आहार लेने के बारे में भी जानकारी दी गई. शिविर में लोगों को आयरन, कैल्शियम, विटामिन, कार्बोहाईड्रेट फाइबर युक्त आहार लेने का परामर्श दिया गया.
शिविर में कोविड-19 से सुरक्षा के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित सामाजिक दूरी, मास्क पहनने और 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोने या सेनिटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा गया. लोगों को बताया गया कि कोई भी संक्रमण या बीमारी तभी प्रभावित करती है जब हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. इस अवसर पर रोगियों को एनीमिया की निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं.