सोलन: ब्लॉक कांग्रेस अर्की के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में पुराना बस अड्डा सोलन से लेकर एसडीएम कार्यालय तक मार्च निकाला. इसके बाद वह राष्ट्रपति के नाम अपना ज्ञापन सौंपने के लिए एसडीएम अर्की के कार्यालय पहुंचे, लेकिन कार्यकर्ताओं की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन नहीं कर पाई.
सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेंन ना होता देख एसडीएम ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया. एसडीएम विकास शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे. यही नहीं धारा 144 का उल्लंघन भी किया गया था. प्रदेश में जब प्रदर्शन पर रोक लगी हुई है तो बड़ी संख्या में लोग एक जगह पर एकत्रित नहीं हो सकते. जिस तरह से कांग्रेस ने सोशल डिस्टेंसिंग ना अपनाकर लोगों की जान को जोखिम में डालकर प्रदर्शन किया है वह कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि एसडीएम अर्की ने जहां प्रतिनिधिमंडल का अपमान किया. वहीं, राष्ट्रपति के नाम भेजा जाने वाला ज्ञापन भी नहीं लिया. इसकी शिकायत मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश निजी सचिव राष्ट्रपति और हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी की जाएगी.
राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि अर्की कांग्रेस शांतिपूर्वक एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन देने गए थे, लेकिन एसडीएम ने भाजपा नेताओं के दबाव में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जो व्यवहार किया, उसकी कॉग्रेस पार्टी निंदा करती है.
ये भी पढ़ें: भोरंज में होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज