ETV Bharat / state

सेब सीजन की शरुआत, सोलन मंडी में पहुंची रेड जून और टाइडमैन वैरायटी - ईटीवी भारत

प्रदेश में सेब सीजन की शुरुआत हो गई है. शनिवार को सोलन मंडी में सेब की 204 पेट्टियां पहुंचीं. सोलन मंडी में सेब का भाव अभी तक अधिकतम1000 रुपये प्रति पेटी मिला.

हिमाचल में सेब सीजन की शुरुआत
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 10:11 PM IST

सोलन :प्रदेश में सेब सीजन की शुरुआत हो गई है. शनिवार को सोलन मंडी में सेब की 204 पेट्टियां पहुंचीं. सोलन मंडी में सेब का भाव अभी तक अधिकतम 1000 रुपये प्रति पेटी मिला. सेब की ये पहली सप्लाई कुल्लू जिला के निचले क्षेत्रों व करसोग से आई है. इसमें रेड जून वैरायटी की 28 पेट्टियां पहुंची. वहीं, शनिवार को टाइडमैन वैरायटी की 89 पेटियां मंडी में पहुंची.

अभी प्रदेश के अन्य निचले हिस्सों कुल्लू, चौपाल, करसोग, कुमारसैन, सिरमौर के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों का सेब मंडी में बिक्री के लिए आएगा, जिसके बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों से सेब की फसल मंडी आना शुरू होगी.

सेब मंडी ना बनने से आ रही है दिक्कतें
सोलन में सेब मंडी बीते साल भी खुले स्थान पर शेड बनाकर तैयार की गई थी. हालांकि यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सेब मंडी भवन का शिलान्यास किया था, लेकिन अभी तक भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. सेब सीजन के बाद ये मंडी डंपिंग साइट के रूप में तबदील हो जाती है. अब फिर से यहां मिट्टी को समतल बनाकर शैड बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही आवश्यकतानुसार मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

ई-नाम के तहत बेचें उत्पाद
मंडी समिति के सचिव प्रकाश कश्यप ने बताया कि सोलन मंडी में इस सीजन की सेब की पहली सप्लाई शुक्रवार को पहुंची. इस दौरान 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक बागवानों को प्रति पेटी दाम मिले. उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों व बागवानों से अपील है कि अपने उत्पाद ई-नाम के तहत बेचें.इसके तहत बागवानों को अपने माल की पेमेंट उसी दिन खाते में डाली जा रही है. ई-नाम के तहत बागवानों को एक बार पंजीकरण करवाना होता है, जिसके लिए आधार कार्ड और बैंक खाते की जरूरत पड़ती है.

सोलन :प्रदेश में सेब सीजन की शुरुआत हो गई है. शनिवार को सोलन मंडी में सेब की 204 पेट्टियां पहुंचीं. सोलन मंडी में सेब का भाव अभी तक अधिकतम 1000 रुपये प्रति पेटी मिला. सेब की ये पहली सप्लाई कुल्लू जिला के निचले क्षेत्रों व करसोग से आई है. इसमें रेड जून वैरायटी की 28 पेट्टियां पहुंची. वहीं, शनिवार को टाइडमैन वैरायटी की 89 पेटियां मंडी में पहुंची.

अभी प्रदेश के अन्य निचले हिस्सों कुल्लू, चौपाल, करसोग, कुमारसैन, सिरमौर के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों का सेब मंडी में बिक्री के लिए आएगा, जिसके बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों से सेब की फसल मंडी आना शुरू होगी.

सेब मंडी ना बनने से आ रही है दिक्कतें
सोलन में सेब मंडी बीते साल भी खुले स्थान पर शेड बनाकर तैयार की गई थी. हालांकि यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सेब मंडी भवन का शिलान्यास किया था, लेकिन अभी तक भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. सेब सीजन के बाद ये मंडी डंपिंग साइट के रूप में तबदील हो जाती है. अब फिर से यहां मिट्टी को समतल बनाकर शैड बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही आवश्यकतानुसार मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

ई-नाम के तहत बेचें उत्पाद
मंडी समिति के सचिव प्रकाश कश्यप ने बताया कि सोलन मंडी में इस सीजन की सेब की पहली सप्लाई शुक्रवार को पहुंची. इस दौरान 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक बागवानों को प्रति पेटी दाम मिले. उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों व बागवानों से अपील है कि अपने उत्पाद ई-नाम के तहत बेचें.इसके तहत बागवानों को अपने माल की पेमेंट उसी दिन खाते में डाली जा रही है. ई-नाम के तहत बागवानों को एक बार पंजीकरण करवाना होता है, जिसके लिए आधार कार्ड और बैंक खाते की जरूरत पड़ती है.

Intro:हिमाचल में सेब सीजन शुरू, सोलन-मंडी पहुंची पहली खेप,सोलन सब्जी मंडी में करसोग के सेब की दस्तक, 700 से 1000 रुपये पेटी बिका

सोलन :

प्रदेश में सेब सीजन की शुरूआत हो गई है। शनिवार को सोलन मंडी में सेब की 204 पेटियां पहुंचीं। सोलन मंडी में सेब का भाव अभी तक 1000 रुपए तक मिला है। सेब की यह खेप कुल्लू जिला के निचले क्षेत्रों व करसोग से आई थी। इसमें रैड जून वैरायटी की 28 व 29 जून को 65 व 50 पेटियां पहुंची थीं। अब शनिवार को टाइडमैन वैरायटी के सेब की 89 पेटियां पहुंची हैं। अभी प्रदेश के निचले हिस्सों कुल्लू, चौपाल, करसोग, कुमारसैन, सिरमौर के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों का सेब मंडी में बिक्री के लिए आएगा व इसके बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों से सेब की फसल शुरू होगी।Body:
सेब मंडी ना बनने से आ रही है दिक्कतें:-
सेब मंडी पिछले वर्ष भी खुले स्थान पर शैड बनाकर तैयार की गई थी। हालांकि यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सेब मंडी भवन का शिलान्यास किया था, लेकिन अभी तक इसका कोई नामोनिशान नहीं है। सेब सीजन के बाद यह मंडी डंपिंग साइट के रूप में तबदील हो जाती है। अब फिर से यहां मिट्टी को समतल बनाकर यहां शैड बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही यहां पर आवश्यकतानुसार मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
Conclusion:ई-नाम के तहत बेचें उत्पाद:-
मंडी समिति के सचिव प्रकाश कश्यप ने बताया कि सेब की खेप शुक्रवार को पहुंची व इसे 700 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक दाम मिले। इससे पहले 27-28 जून को कुल्लू से रेड जून सेब की 65 व 50 पेटियां सेब की आईं थी। मंडी को समतल किया जा रहा है व यहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मंडी में आने वाले किसानों व बागवानों से अपील है कि अपने उत्पाद ई-नाम के तहत बेचें। इसके तहत किसानों को उनकी पेमैंट उसी दिन उनके खाते में डाली जा रही है। इसके लिए किसानों को एक बार अपना पंजीकरण ई-नाम के तहत मंडी समिति कर्मचारी के पास करवाना होगा, जिसके लिए अपना आधार व बैंक खाता संख्या साथ लाएं।


File Shot:-solan mandi apple season
IMG:-sbji mandi solan,apple
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.