सोलन: शहर में पिछले सप्ताह हजार मृत मुर्गे मिलने से पशुपालन विभाग अब सतर्क हो चुका है. बर्ड फ्लू को लेकर हुए अलर्ट के बाद सोलन प्रशासन के साथ मिलकर पशुपालन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है.
वहीं, अब पशुपालन विभाग द्वारा कालका शिमला नेशनल हाईवे 5 पर जिन क्षेत्रों में मृत पड़े हुए मुर्गे मिले थे. उस क्षेत्र के साथ लगते गांव में जिन व्यक्तियों द्वारा मुर्गे पाले जा रहे हैं. उनकी अब पशुपालन विभाग द्वारा रैंडम सेंपलिंग की जा रही है.
गांव में पाले जा रहे मुर्गों की हो रही रेंडम सैंपलिंग
पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ. बीबी गुप्ता ने बताया कि मृत पड़े मुर्गों मिलने से पशुपालन विभाग अलर्ट हो चुका है. उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में मृत पड़े हुए मुर्गे में मिले थे. वहां पर 3 से 4 किलोमीटर के दायरे में जिन-जिन गांव में किसानों द्वारा मुर्गे पाले जा रहे हैं. उनकी रेंडम सेंपलिंग पशुपालन विभाग द्वारा की जा रही है.
मुर्गों के स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी ले रहा पशुपालन विभाग
उन्होंने बताया कि यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि पिछले दिनों में किसी मुर्गे की असामान्य मृत्यु तो नहीं हुई है,या कोई बिमारी सामने तो नहीं आई है. उन्होंने कहा कि शनिवार से गांव में रेंडम सेंपलिंग पशुपालन विभाग की टीम द्वारा की जा रही है वही सैंपल लेकर अब इन्हें टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है.
बर्ड फ्लू से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. वहीं, प्रशासन द्वारा एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की सूचना प्रशासन को दे सकता है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की डिजास्टर टीम में फॉरेस्ट,पुलिस, पशुपालन विभाग के अधिकारी कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पशुपालन विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.