सोलन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा दिन-प्रतिदिन महंगी हो रही है और सरकार चुप बैठी है. हर साल फीस में भारी बढ़ोतरी हो रही है और सरकार इसे कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही.
एबीवीपी सोलन इकाई के सहसंयोजक शुभम राठौर ने मंगलवार को सोलन कहा कि महंगी हो रही शिक्षा को रोकने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही. उन्होंने आरोप लगाया कि फीसों में भारी बढ़ोतरी होने से गरीब परिवार के छात्रों से शिक्षा दूर हो रही है.
छात्र संगठन ने सीएम पर आरोप लगाया कि प्रदेश की सड़कें खस्ता हाल हैं, जिस कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. वहीं, सीएम खुद हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं. वहीं, एससीए चुनाव पर बोलते हुए छात्र संगठन के सदस्यों ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव के समय सत्ता में आने के बाद एससीए चुनाव बहाल करने की वायदा किया था, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद अभी तक एससीए चुनाव बहाल नहीं हो पाए हैं.
ऐसे में छात्र संगठन अपनी मांगों को लेकर सात फरवरी से आंदोलन शरू करेगी.
ये भी पढ़ें: समरहिल चौक का नाम न बदलने पर भड़की ABVP, मेयर का किया घेराव