बद्दी/नालागढ़: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत भुड्ड में कोरोना नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां पर एक फार्मा उद्योग द्वारा उद्योग परिसर में टेंट लगाकर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कर्मचारियों को खाना परोसा जा रहा था.
वार्ड पंच ने पुलिस को दी आयोजन की सूचना
वार्ड पंच शांति देवी जब मौके पर पहुंची तो उद्योग के कर्मचारियों ने अपना तामझाम समेट कर अंदर रख लिया. वार्ड पंच शांति देवी और समाजसेवी गुरदयाल सिंह ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को सौंपकर सूचित किया. ग्राम पंचायत मलपुर के वार्ड नंबर-3 की वार्ड पंच शांति देवी और समाजसेवी गुरदयाल सिंह ने बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि उनके वार्ड में स्थित एक उद्योग में टेंट लगाकर कर्मचारियों को खाना परोसा जा रहा है. सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित करने के साथ-साथ प्रशासन को सूचना दी और खुद मौके पर पहुंचे.
प्रबंधकों से नहीं मिला कोई संतोषजनक उत्तर
मौके पर पाया गया कि टेंट में कर्मचारियों का तांता लगा था और एक टेबल पर 5-5 लोग खाना खा रहे थे. जब इस बाबत उद्योग प्रबंधकों को पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं किया. इसके बाद तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. बद्दी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर फोटो और वीडियोग्राफी की. हैरानी तो इस बात की है कि इस बार भी उद्योग पर कोई सख्त कार्रवाई करने के बदले पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई से हाथ खींच लिए.
एफआईआर दर्ज करने के बदले कारण बताओ नोटिस
वार्ड पंच शांति देवी और समाजसेवी गुरदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने उद्योग के खिलाफ कोरोना नियमों की अवहेलना पर एफआईआर दर्ज करने की बदले मात्र कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दो दिन पहले बद्दी के दीपक स्पिनिंग उद्योग में भी इसी तरह खुले में खाना परोसा जा रहा था जिस पर एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन सोमवार को लैब पर कार्रवाई करने की बदले मात्र कारण बताओ नोटिस जारी करके प्रशासन और पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया जो कि सरासर गलत है.
सूचना मिलने के बाद तहसीलदार बद्दी मुकेश कुमार द्वारा मौके का जायजा लिया गया है. उद्योग को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. जवाब और जांच के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: विवाद के बाद कांग्रेस ने संजौली में लगाया नया होर्डिंग, पढ़ें पूरा मामला