बद्दीः औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के जोघों गांव में सोमवार करीब 12 बजे के आसपास एक दुकान में आग लग गई. इस अग्निकांड में 70 वर्षीय बुजुर्ग की झुलसने से मौत हो गई. हादसे के समय बुजुर्ग दुकानदार अपनी कपड़े की दुकान में आराम कर रहा था. अचानक से दुकान में आग लग गई, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे.
मृतक बुजुर्ग की पहचान प्रताप सिंह निवासी नांगल कुहल के रूप में हुई है. डीएसपी चमन ने बताया की दुकान में आग लगने से एक व्यक्ति मौत हो गई. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.