ETV Bharat / state

चुनावी दंगल: सोलन जिला की 240 पंचायतों में इन पदों के लिए 6144 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र शर्मा ने मी बताया कि सोलन में 240 पंचायतों के लिए जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के लिए कुल 6144 नॉमिनेशन भरे गए हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव का दौर है और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि तीनों नगर परिषदों तथा 01 नगर पंचायत के लिए मतदान इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से होगा.

अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र शर्मा
फोटो
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:32 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने से जहां राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ चुकी है वहीं जिला प्रशासन भी अब चुनाव के लिए कमर कस चुका है सोलन में 240 पंचायतों के लिए जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के लिए कुल 6144 नॉमिनेशन भरे गए हैं. यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र शर्मा ने मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि चुनाव का दौर है और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

जिला परिषद के 17 वार्डों में 93 उम्मीदवार

एडीसी ने बताया कि जिला परिषद के लिए कुल 93 नॉमिनेशन भरे गए हैं जिनमें से नालागढ़ में 39, कुनिहार में 19, कंडाघाट में 5,सोलन में 9 और धर्मपुर में 21 नॉमिनेशन शामिल हैं.

बीडीसी के लिए चुनावी रण में 449 उम्मीदवार

जिला में बीडीसी के लिए कुल 449 नॉमिनेशन भरे गए हैं जिनमें से नालागढ़ में 120, कुनिहार में 100, कंडाघाट में 73, सोलन में 70 और धर्मपुर में 86 नॉमिनेशन भरे गए हैं.

वीडियो.
प्रधान पद के लिए 1365 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

वहीं जिला में 240 पंचायतों में प्रधान पद के लिए 1365 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है जिनमें से नालागढ़ में 458, कुनिहार में 302, कंडाघाट में 163,सोलन में 198 और धर्मपुर में 244 उम्मीदवारों ने प्रधान पद के लिए नॉमिनेशन भरा हैं.

वीडियो.
240 पंचायतों में उपप्रधान पद पर 1410 उम्मीदवार

सोलन से 240 पंचायतों के लिए उप प्रधान पद पर 1410 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन भरा है जिनमें से नालागढ़ में 425, कुनिहार में 296, कंडाघाट में 180, सोलन में 233 और धर्मपुर में 276 नामांकन भरा हैं.

वार्ड सदस्य के लिए 2827 उम्मीदवार

वार्ड सदस्यों के लिए 2827 लोगों ने नॉमिनेशन भरा है जिनमें से नालागढ़ में 997, कुनिहार में 642,कंडाघाट में 257, सोलन में 392, धर्मपुर में 539 लोगों ने नॉमिनेशन भरा है.

6 जनवरी को होगी स्थिति स्पष्ट

सोलन की 240 पंचायतों में भले ही 6144 उम्मीदवारों ने जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन भरा है लेकिन इनमें से कितने उम्मीदवार चुनाव लड़ते का मौका मिलता हैं यह स्थिति 6 जनवरी को स्पष्ट हो पाएगी.

सोलन की 3 नगर परिषदों एवं 1 नगर पंचायत के लिए 31320 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

सोलन में 10 जनवरी, 2021 को 03 नगर परिषदों एवं 01 नगर पंचायत के लिए मतदान होगा. 10 जनवरी, 2021 को सोलन की नगर परिषद नालागढ़, नगर परिषद बद्दी, नगर परिषद परवाणू और नगर पंचायत अर्की के लिए मतदान होगा. उन्होंने कहा कि इन 03 नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों के लिए 31,320 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के 09 वार्डों में कुल 7503 मतदाता, नगर परिषद बद्दी के 09 वार्डों में कुल 15118 मतदाता, नगर परिषद परवाणू के 09 वार्डों में कुल 6530 मतदाता और नगर पंचायत अर्की के 07 वार्डों में कुल 2169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ में 09, नगर परिषद बद्दी में 14, नगर परिषद परवाणू में 09 और नगर पंचायत अर्की में 07 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं.

अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि इन चुनावाें के लिए कुल 133 नामांकन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद बद्दी के लिए 47, नगर परिषद नालागढ़ के लिए 41, नगर परिषद परवाणू के लिए 25 तथा नगर पंचायत अर्की के लिए 20 नामांकन प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतदान के लिए कुल 39 पोलिंग पार्टियां कार्यरत रहेंगी.

10 जनवरी को होगा तीनों नगर परिषदों और 01 नगर पंचायत के लिए मतदान

अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि तीनों नगर परिषदों तथा 01 नगर पंचायत के लिए मतदान इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से होगा. उन्होंने कहा कि ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच 02 जनवरी, 2020 को पूर्ण कर ली गई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा पोलिंग पार्टियों का प्रथम पूर्वाभ्यास पूर्ण कर लिया गया है. अन्तिम पूर्वाभ्यास 09 जनवरी, 2021 को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीनों नगर परिषदों और 01 नगर पंचायत के लिए मतदान 10 जनवरी 2021 को सुबह 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक होगा मतगणना मतदान समाप्त होने के तुरन्त बाद की जाएगी.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने से जहां राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ चुकी है वहीं जिला प्रशासन भी अब चुनाव के लिए कमर कस चुका है सोलन में 240 पंचायतों के लिए जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के लिए कुल 6144 नॉमिनेशन भरे गए हैं. यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र शर्मा ने मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि चुनाव का दौर है और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

जिला परिषद के 17 वार्डों में 93 उम्मीदवार

एडीसी ने बताया कि जिला परिषद के लिए कुल 93 नॉमिनेशन भरे गए हैं जिनमें से नालागढ़ में 39, कुनिहार में 19, कंडाघाट में 5,सोलन में 9 और धर्मपुर में 21 नॉमिनेशन शामिल हैं.

बीडीसी के लिए चुनावी रण में 449 उम्मीदवार

जिला में बीडीसी के लिए कुल 449 नॉमिनेशन भरे गए हैं जिनमें से नालागढ़ में 120, कुनिहार में 100, कंडाघाट में 73, सोलन में 70 और धर्मपुर में 86 नॉमिनेशन भरे गए हैं.

वीडियो.
प्रधान पद के लिए 1365 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

वहीं जिला में 240 पंचायतों में प्रधान पद के लिए 1365 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है जिनमें से नालागढ़ में 458, कुनिहार में 302, कंडाघाट में 163,सोलन में 198 और धर्मपुर में 244 उम्मीदवारों ने प्रधान पद के लिए नॉमिनेशन भरा हैं.

वीडियो.
240 पंचायतों में उपप्रधान पद पर 1410 उम्मीदवार

सोलन से 240 पंचायतों के लिए उप प्रधान पद पर 1410 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन भरा है जिनमें से नालागढ़ में 425, कुनिहार में 296, कंडाघाट में 180, सोलन में 233 और धर्मपुर में 276 नामांकन भरा हैं.

वार्ड सदस्य के लिए 2827 उम्मीदवार

वार्ड सदस्यों के लिए 2827 लोगों ने नॉमिनेशन भरा है जिनमें से नालागढ़ में 997, कुनिहार में 642,कंडाघाट में 257, सोलन में 392, धर्मपुर में 539 लोगों ने नॉमिनेशन भरा है.

6 जनवरी को होगी स्थिति स्पष्ट

सोलन की 240 पंचायतों में भले ही 6144 उम्मीदवारों ने जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन भरा है लेकिन इनमें से कितने उम्मीदवार चुनाव लड़ते का मौका मिलता हैं यह स्थिति 6 जनवरी को स्पष्ट हो पाएगी.

सोलन की 3 नगर परिषदों एवं 1 नगर पंचायत के लिए 31320 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

सोलन में 10 जनवरी, 2021 को 03 नगर परिषदों एवं 01 नगर पंचायत के लिए मतदान होगा. 10 जनवरी, 2021 को सोलन की नगर परिषद नालागढ़, नगर परिषद बद्दी, नगर परिषद परवाणू और नगर पंचायत अर्की के लिए मतदान होगा. उन्होंने कहा कि इन 03 नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों के लिए 31,320 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के 09 वार्डों में कुल 7503 मतदाता, नगर परिषद बद्दी के 09 वार्डों में कुल 15118 मतदाता, नगर परिषद परवाणू के 09 वार्डों में कुल 6530 मतदाता और नगर पंचायत अर्की के 07 वार्डों में कुल 2169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ में 09, नगर परिषद बद्दी में 14, नगर परिषद परवाणू में 09 और नगर पंचायत अर्की में 07 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं.

अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि इन चुनावाें के लिए कुल 133 नामांकन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद बद्दी के लिए 47, नगर परिषद नालागढ़ के लिए 41, नगर परिषद परवाणू के लिए 25 तथा नगर पंचायत अर्की के लिए 20 नामांकन प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतदान के लिए कुल 39 पोलिंग पार्टियां कार्यरत रहेंगी.

10 जनवरी को होगा तीनों नगर परिषदों और 01 नगर पंचायत के लिए मतदान

अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि तीनों नगर परिषदों तथा 01 नगर पंचायत के लिए मतदान इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से होगा. उन्होंने कहा कि ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच 02 जनवरी, 2020 को पूर्ण कर ली गई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा पोलिंग पार्टियों का प्रथम पूर्वाभ्यास पूर्ण कर लिया गया है. अन्तिम पूर्वाभ्यास 09 जनवरी, 2021 को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीनों नगर परिषदों और 01 नगर पंचायत के लिए मतदान 10 जनवरी 2021 को सुबह 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक होगा मतगणना मतदान समाप्त होने के तुरन्त बाद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.