सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण के मामलों की रोकथाम के लिए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 1,45,736 पहुंच चुका है. बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर जहां प्रदेश सरकार चिंतित हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इन मामलों पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास कर रहा है.
दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े
जिला सोलन में भी कोरोना के मामलों की रफ्तार तेज गति से आगे बढ़ रही है. अगर मई माह की बात की जाए तो कोरोना के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़े हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. 1 मई को जिला सोलन में कोरोना के 524 मामले, 2 मई को 202, 3 मई को 113, 4 मई को 669 , 5 मई को 421, 6 मई को 494, 7 मई को 490, 8 मई को 403, 9 मई को 407, 10 मई को 172, 11 मई को 411 और 12 मई को जिला में कोरोना के 510 मामले सामने आए हैं.
12 दिनों में 77 लोगों ने कोरोना से हारी जंग
कोरोना से मौत का आंकड़ा भी दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है. जिला में औसतन रोजाना 5-6 मौतें कोरोना से ही रही है. 30 अप्रैल तक जिला सोलन में कोरोना से सिर्फ 101 मौतें हुई थी, लेकिन मई माह के 12 दिनों में जिला सोलन में 77 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं. 1 मई को जिला में कोरोना से 6 मौत हुई थी. 2 मई को 5, 3 मई को 6, 4 मई को 8, 5 मई को 7, 6 मई को 6, 7 मई को 6, 8 मई को 3 , 9 मई को 1, 10 मई को 8 , 11 मई को 12 मौत और 12 मई को जिला सोलन में 9 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
होम आइसोलेशन से बढ़ रहा संक्रमण
अधिकतर कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन भी ये मान रहा है कि बढ़ रहे कोरोना मामलों का कारण होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज हैं, क्योंकि घरों में लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं.
जिला में एक्टिव मामलों का आंकड़ा पहुंचा 3,687
फिलहाल जिला सोलन में एक्टिव केस 3,687 है. मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो जिला में अब तक कोरोना से 182 लोग जंग हार चुके हैं. जिला में अब तक कोरोना वायरस के 17,466 मामले भी सामने आ चुके हैं. वहीं, अगर प्रदेश के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कोरोना का आंकड़ा 1,45,736 जा पहुंचा है. वहीं, एक्टिव मामले 38,954 और अब तक 1,04,686 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं 2,055 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 66 लोगों की मौत, 4977 नए मामले आए सामने