सोलन: कर्फ्यू और लॉक डाउन के बीच भी नशाखोरों के हौसले बुलंद हैं. वहीं, नशे के खिलाफ सोलन पुलिस द्वारा छेड़ी गई मुहिम में सोलन पुलिस को भी आये दिन सफलता मिल रही है. ताजा मामले में पुलिस ने 3 अलग अलग मामलों में चिट्टा अफीम, चरस और शराब के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने भूसा लेकर आ रही पिकअप से चरस, अफीम और चिट्टा बरामद किया है. सुबाथू-कुनिहार मार्ग पर कर्फ्यू के तहत पुलिस गश्त पर थी. इसी बीच एक पिकअप गंबरपुल से आई, जब गाड़ी को तलाशी के लिए रोका तो गाड़ी चालक कर्फ्यू के दौरान भूसा ले जाने की अनुमति नहीं दिखा सका. जब पुलिस ने चालक से गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो वह हड़बड़ा गया. पुलिस ने संदेह पर उसकी गाड़ी की तलाशी ली. इसमें पुलिस ने गाड़ी से सात ग्राम चरस, 1.19 ग्राम अफीम और 2.81 चिट्टा बरामद किया
मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान गाड़ी चालक राहुल कुमार उर्फ मोनू टूटू जिला शिमला और राजू निवासी घोड़ा चौकी तारादेवी शिमला के रूप में की है.
वहीं पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में दो लोगों को अवैध शराब ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 48 बोतल देसी शराब बरामद हुई है. शराब के पहले मामले में पुलिस की टीम गश्त पर थी और इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को बोरा उठाकर जाते हुए देखा. शक होने पर उसे रोककर बोरे को चैक किया गया तो इसके अंदर 24 बोतल देसी शराब बरामद हुई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सुरेश कुमार बताया पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं पुलिस ने एक अन्य मामले में दोहरी दीवाल पर एक व्यक्ति को अवैध तौर पर शराब ले जाने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान संजय ठाकुर के तौर पर हुई है. एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार ने तीनों मामलों की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.