सोलन: डीसी सोलन केसी चमन की ओर से औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के झाड़माजरी में ब्रुकलिन हॉस्पिटल के साथ लगते 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को पूरी तरह कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. इस एरिया में आने वाले सभी फार्मा उद्योग अगले आदेशों तक पूरी तरह से बंद रहेंगे.
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला की सीमा से सटे हरियाणा के खुदा बख्श गांव में करोना का पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद कोटिया व कालूझंडा गांव के 20 परिवारों के तकरीबन 100 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. वहीं, आज से क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
डीएसपी बद्दी अजय कुमार ने बताया कि झाड़माजरी के साथ लगते 3 किलोमीटर के रेडियस में आने वाले सभी एरिया को सील कर दिया गया है. वहीं, नालागढ़ प्रशासन की ओर से रामशहर रोड पर स्थित तबलीगी मरकज के 3 किलोमीटर के दायरे में कोरोना वायरस संक्रमित मामले सामने आने के बाद क्षेत्र को ब्लॉक किया गया है.