सोलनः हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, कोरोना के मामलों के चलते प्रदेश में इन दिनों शादियों का सीजन भी चला हुआ है, ऐसे में शादी समारोह से कोरोना संक्रमण फैलने का डर भी लगातार प्रशासन को बना हुआ है. इसी के चलते ग्राम पंचायत बसंतपुर में एक गांव में कोरोना काल के दौरान शादी समारोह में गांव के करीब 22 लोग कोरोना संक्रमित हो गए. मामला हरथु गांव का है, जहां शादी समारोह होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में सैंपल लिए थे. वहींं, स्थानीय प्रशासन मामलों को लेकर मुस्तैद हो गया है और गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
शादी समारोह बना कोरोना संक्रमण फैलने का कारण
जानकारी के अनुसार बसंतपुर पंचायत के हरथू गांव में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसको लेकर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों उक्त गांव में शादी हुई थी, जिस कारण कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा जताया जा रहा है. शादी समारोह से पहले रसोइए सहित अन्य काम करने वाले लोगों के कोविड टेस्ट भी किए गए थे जोकि निगेटिव पाए गए थे और कोविड नियमों के साथ शादी समारोह का आयोजन किया गया था.
स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित लोगों को किया होम आइसोलेट
एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त गांव में जाकर सैंपल लिए जिनमें से 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. फिलहाल सभी को होम आइसोलेट किया गया है. स्थानीय पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मेंबर और आशा वर्कर को नजर रखने को कहा है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होता है तो उसे तुरंत कोविड केयर सेंटर बखालग के देवनगर में शिफ्ट किया जाएगा. शुक्ला ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि उपमंडल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसलिए सभी लोग कोविड-19 नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ेंः- काेरोना कर्फ्यूः कुल्लू जिले में 76 पुलिस व 115 होमगार्ड जवान देंगे सेवाएं, एसपी ने दी जानकारी