ETV Bharat / state

नालागढ़ः गर्म लोहा गिरने से 2 कामगारों की मौत और 4 घायल

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 9:23 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 10:27 PM IST

नालागढ़ के ढाणा में स्थिति टिमकों सरिया उद्योग में गर्म लोहा गिरने से दो कामगारों की मौत हो गई है. साथ ही चार लोग घायल हुए हैं. पुलिस कंपनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

workers killed in Nalagarh
फोटो.

नालागढ़: सोलन जिला के नालागढ़ के ढाणा स्थित टिमकों सरिया फैक्टरी में अचानक फर्नीश से गर्म लोहा उछलने से दो कामगारों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग बुरी से घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल तीन कामगारों को पीजीआई भेजा गया. जहां पर दो की मौत हो गई है. तीन कामगार नालागढ़ के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है.

पुलिस ने कंपनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, नालागढ़ के तहसीलदार मौके पर गए और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये फौरी राहत दी है. जबकि मृतक के परिजनों को दस-दस हजार रुपए फौरी राहत दी है.

वीडियो.

मध्य रात्रि साढ़े 11 बजे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार यह हादसा मध्य रात्रि साढ़े 11 बजे हुआ. ढाणा स्थित सरिया बनाने वाली कंपनी में फर्नीश में कामगार स्क्रैप डाल रहे थे. अचानक स्क्रैप में एक मिट्टी वाला पाइप डलने से वह तेज हीट में फटा और पिघला हुआ लोहा वहां पर काम कर रहे कामगारों के ऊपर गिर गया. जिससे नालागढ़ के बसौट गांव के रहने वाले मुखत्यार सिंह (40) व बिहार राज्य के शिवान जिले की बरहरिया तहसील के कोरीगांव के रंजन(38), चंद्रेश्वर, शंभू, ओमप्रकाश व बिंदलेश के ऊपर गिरा. जिससे यह बुरी तरह से झूलस गए.

घायलों को नालागढ़ के निजी अस्पताल में लाया गया

सभी घायलों को नालागढ़ के निजी अस्पताल में ले गए. जहां से मुख्तयार सिंह, रंजन व चंद्रेश्वर की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया. पीजीआई पहुंचने पर नालागढ़ निवासी मुख्तयार सिंह और बिहार निवासी रंजन की मौत हो गई. मुख्तयार सिंह व चंद्रेश्वर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

डीएसपी नवदीप सिंह ने दी जानकारी

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को कंपनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर लिया है और उद्योग में हुए हादसे में मृतक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है. साथ ही एक उपचाराधीन कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर

नालागढ़: सोलन जिला के नालागढ़ के ढाणा स्थित टिमकों सरिया फैक्टरी में अचानक फर्नीश से गर्म लोहा उछलने से दो कामगारों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग बुरी से घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल तीन कामगारों को पीजीआई भेजा गया. जहां पर दो की मौत हो गई है. तीन कामगार नालागढ़ के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है.

पुलिस ने कंपनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, नालागढ़ के तहसीलदार मौके पर गए और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये फौरी राहत दी है. जबकि मृतक के परिजनों को दस-दस हजार रुपए फौरी राहत दी है.

वीडियो.

मध्य रात्रि साढ़े 11 बजे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार यह हादसा मध्य रात्रि साढ़े 11 बजे हुआ. ढाणा स्थित सरिया बनाने वाली कंपनी में फर्नीश में कामगार स्क्रैप डाल रहे थे. अचानक स्क्रैप में एक मिट्टी वाला पाइप डलने से वह तेज हीट में फटा और पिघला हुआ लोहा वहां पर काम कर रहे कामगारों के ऊपर गिर गया. जिससे नालागढ़ के बसौट गांव के रहने वाले मुखत्यार सिंह (40) व बिहार राज्य के शिवान जिले की बरहरिया तहसील के कोरीगांव के रंजन(38), चंद्रेश्वर, शंभू, ओमप्रकाश व बिंदलेश के ऊपर गिरा. जिससे यह बुरी तरह से झूलस गए.

घायलों को नालागढ़ के निजी अस्पताल में लाया गया

सभी घायलों को नालागढ़ के निजी अस्पताल में ले गए. जहां से मुख्तयार सिंह, रंजन व चंद्रेश्वर की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया. पीजीआई पहुंचने पर नालागढ़ निवासी मुख्तयार सिंह और बिहार निवासी रंजन की मौत हो गई. मुख्तयार सिंह व चंद्रेश्वर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

डीएसपी नवदीप सिंह ने दी जानकारी

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को कंपनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर लिया है और उद्योग में हुए हादसे में मृतक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है. साथ ही एक उपचाराधीन कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर

Last Updated : Apr 9, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.