सोलनः जिला सोलन के नालागढ़ उपमंडल के खरूनी स्थित निजी स्कूल में गुरुवार को 16वीं राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. 16वीं राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जिलों के 530 चुने हुए योगी खिलाड़ियों ने भाग लिया है. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री राजीव सैजल से योग आसनों को खेल का दर्जा देने की अपील की ताकि बच्चों को भविष्य में इसका लाभ मिल सके. मंत्री राजीव सैजल ने इस मांग को सही ठहराते हुए प्रदेश सरकार से पूर्ण सहयोग देने की बात कही.
जब मंत्री राजीव सैजल से सोलन के कुछ कार्यक्रमों से दूरी रखने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों को हटने को कहा और माइक को धकेलते हुए बिना सवाल का जवाब दिए ही चले गए. बता दें कि वीरवार को सोलन में आयोजित हुए दो मुख्य कार्यक्रमों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल की कार्यक्रमों से दूरी आजकल चर्चा में बनी हुई है. मंत्री जी कि इन कार्यक्रमों से दूरी को प्रदेश भाजपा के अंदर छिड़ी जंग से भी जोड़ा जा रहा है.