सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है. सोलन पुलिस भी इस कड़ी में लगातार कार्य कर रही है और नशे का सेवन और इसका व्यापार करने वाले लोगों की धरपकड़ लगातार जारी है. ताजा मामला सोलन जिले के धर्मपुर क्षेत्र का है, जहां पर रविवार देर रात नेशनल हाईवे पांच पर एक गाड़ी से चिट्टा बरामद हुआ है. पुलिस ने कार सवार एक युवती और दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस की एसआईयू टीम रविवार देर रात परवाणू-सोलन एनएच पांच पर धर्मपुर के सीआरपीएफ गेट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑल्टो कार को रोका गया और गाड़ी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार में दो युवक व एक युवती मौजूद थे. पुलिस को तलाशी के दौरान गाड़ी के डैश बोर्ड से 16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.
एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान देर रात एक कार में सवार एक युवती और दो युवकों से चिट्टा बरामद किया गया है. कार ड्राइवर ने अपना नाम रवि शर्मा व गाड़ी में सवार युवती और युवक ने अपना नाम प्रिया व निशांत ठाकुर निवासी शिमला बताया है. गाड़ी की तलाशी लेने पर डैश बोर्ड के अंदर प्लास्टिक पाउच में 16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है, और आगामी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: SOLAN: 9 प्रवासी मजदूरों को गाड़ी से कुचलने के आरोपी चालक की बेल रद्द, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल