सोलन: कसौली विधानसभा क्षेत्र के जौहड़जी में सोलन जिला का 15वां जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस जनमंच की अध्यक्षता प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल करेंगे. सोलन उपायुक्त केसी चमन ने 15वें जनमंच के बारे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये जानकारी दी.
केसी चमन ने कहा कि ग्राम पंचायत बोहली के जौहड़जी में आयोजित होने वाले जनमंच में क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनमंच सुबह दस बजे शुरू होगा. जनमंच में अपनी शिकयतों के निवारण के लिए लोगों को सर्वप्रथम अपना पंजीकरण करवाना होगा. सोलन के ग्राम पंचायत अथवा उपमंडलाधिकारी कार्यालय में अपनी शिकायत पंजीकृत करवा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जनमंच निर्देशों के अनुसार एक व्यक्ति केवल एक ही शिकायत पंजीकृत करवा सकता है. एक ग्राम पंचायत से तीन प्रस्ताव शिकायत निवारण के लिए पंजीकृत किए जा सकते हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह अपनी शिकायतें पूर्व जनमंच अवधि में अवश्य पंजीकृत करवाएं और आवेदन पत्रों पर अपना मोबाइल नंबर जरूर दें.
उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि13 अक्तूबर, 2019 से पहले चिन्हित ग्राम पंचायतों में पूर्व जनमंच गतिविधियां एवं जागरूकता शिविर आयोजित किए जांए. उन्होंने कहा कि विभाग सुनिश्चित करें कि चिन्हित ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का पूर्ण निरीक्षण हो रहा है या नहीं और लोगों को इस संबध में जानकारी प्रदान की जाए.
ये भी पढ़ें हिमाचल के एकमात्र सैनिक स्कूल को जयराम सरकार से लगा झटका, रिजर्व रखे गए फंड से चल रहा विद्यालय