पांवटा साहिब: युवा कांग्रेस ने शनिवार को एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. युवा कांग्रेस ने नैतिकता के आधार पर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से इस्तीफा देने की मांग की. युवाओं का कहना है कि प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में कोरोना महामारी संबंधित स्वास्थ्य उपकरण एवं पीपीई खरीद में घोटाला उजागर हुआ है. यह घोटाला देवभूमि को पूरे देश में शर्मसार करने वाला है.
युवा कांग्रेस का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के इस घोटाले में स्वास्थ्य निरीक्षक एवं भाजपा से जुड़े नेताओं का जो ऑडियो वायरल हुआ उसमें 5 लाख की रिश्वत का जिक्र है. ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से आग्रह किया गया कि प्रदेश में पीपीई किट का जो मामला सामने आया है इसकी जांच की जाए. साथ ही साथ मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की भी की मांग की.
प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा काफी नहीं- युवा कांग्रेस
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अतर सिंह कपूर ने बताया कि पीपीई किट घोटाले की जांच उच्च स्तर पर वर्तमान न्यायाधीश के अधीन होना चाहिए. जनता का सरकार के ऊपर से विश्वास उठ गया है. अतर कपूर ने बताया कि जनता इस बात को जानती है कि स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य निदेशक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अधीन नहीं, बल्कि प्रदेश सरकार के अधीन काम करती है.
प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया जो कि महज मामले से ध्यान भटकाने का प्रयास के सिवाय कुछ नहीं. प्रदेश में पिछले कुछ महीने से स्वास्थ्य मंत्री का पद खाली होने के बाद के बाद यह विभाग मुख्यमंत्री जयराम सरकार के अधीन है. प्रदेश सरकार की जवाबदेही होनी चाहिए. युवा कांग्रेस नैतिक तौर पर इस घोटाले के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करती है. एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि युवा कांग्रेस ने आज एक ज्ञापन दिया. उसे राज्यपाल तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें कोरोना के खिलाफ जंग में सुरेश कश्यप के कामों की सराहना, मिला साइलेंट वॉरियर सम्मान