नाहन: जिला सिरमौर के राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू की गई. इससे पहले स्थानीय कॉलेज और आदर्श स्कूल के छात्रों ने एक स्वच्छता रैली निकाली.
एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने कॉलेज परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह जागरूकता रैली मिनी सचिवालय से होकर बस अड्डा बाजार तक निकाली गई. इस दौरान छात्रों और कार्यक्रम में शामिल विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने बस अड्डा बाजार से पॉलीथिन प्लास्टिक का कचरा भी एकत्रित किया.
इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय चंडीगढ़ ब्यूरो की सहायक निदेशक सपना भी मौजूद रहीं. उन्होंने संगडाह को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की. बता दें कि तीन दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला के दौरान महाविद्यालय परिसर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
इस दौरान विकास खंड संगड़ाह की सभी 41 पंचायतों के प्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों को भी जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नाहन में अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी, 5वें दिन तोड़े 11 अवैध कब्जे