पांवटा साहिब: प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के लिए निर्धारित तिथि आज यानी गुरुवार से शुरू हो गई है. इसके चलते पांवटा कृषि उपज मंडी ने गेहूं की खरीदारी शुरू कर दी है. सुबह से ही किसानों का तांता लगना शुरू हो गया था. कृषि मंडी द्वारा भी किसानों को सुविधा देने के लिए पहले की तैयारियां पूरी कर दी थी. किसानों की गेहूं की फसल इस बार 1975 रुपए क्विंटल खरीदी जा रही है.
किसानों का गेहूं खरीदेगी कृषि उपज मंडी
जिला उपज कृषि मंडी अधिकारी रामेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष 23 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदारी पांवटा कृषि उपज मंडी में की गई थी. उन्होंने बताया कि पूरे जिले का गेहूं का एक-एक दाना एफसीआई के माध्यम से इन्हीं मंडियों में खरीदा जाएगा. किसानों की फसल का मूल्य 24 घंटों के भीतर किसानों के खाते में डाल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान मंडी आने से पहले अपनी किसान पासबुक, आधार कार्ड और बैंक की फोटो स्टेट कॉपी जरूर लाएं ताकि किसानों के खाते में उनकी राशि को जल्द डाल दी जाए.
कृषि उपज मंडी की तैयारी पूरी
रामेश्वर शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष गेहूं का मूल्य 1925 तय किया गया था, लेकिन इस बार प्रदेश सरकार ने 1975 रुपए तय किया गया. उन्होंने कहा भले ही कोरोना काल चला हुआ है जिसको लेकर कृषि उपज मंडी की टीम ने पहले ही तैयारियां पूरी कर दी है. ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो जल्द से जल्द उन्हें सुबह दिलाई जाए.
ये भी पढ़ें: सोलन में प्रदेश का पहला हाईटेक टोल प्लाजा बनकर तैयार, ट्रक ड्राइवरों के लिए बने रेस्ट रूम