नाहन: डॉ. यशवंत सिंह परमार डिग्री कॉलेज नाहन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पेयजल किल्लत को लेकर प्रिंसिपल कार्यालय का घेराव किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेयजल किल्लत दूर करने और कॉलेज की अन्य समस्याओं को लेकर प्रिंसिपल को पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अभी तक किसी भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है.
एबीवीपी के मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा ने बताया कि कॉलेज में लगाए गए चार कूलर में से एक ही चलता है, इससे 3500 छात्रों की पानी की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है. अंशुल शर्मा ने कहा कि पानी की समस्या कॉलेज में आम बनी हुई है. विद्यार्थी परिषद ने चेताया कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो छात्र संगठन उग्र आंदोलन करेगा.
ये भी पढ़े: भारी बारिश के बाद 'तालाब' बना ISBT शिमला, ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल