नाहनः सिरमौर में कर्फ्यू में ढील के दौरान खरीददारी के लिए वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों की अब खैर नहीं होगी. सिरमौर जिला प्रशासन ने इस बाबत अंतिम चेतावनी जारी की है. इसके बाद भी कोई नियमों की अवहेलना करता है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल कर्फ्यू में ढील के दौरान देखने में आ रहा है कि नाहन में अधिकतर लोग खरीददारी करने के लिए वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यही नहीं इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए बेवजह वाहनों में टहलने के लिए भी लोग निकल रहे हैं. जबकि बार-बार प्रशासन घरों से बाहर पैदल ही निकल ने की अपील कर रहा है.
ऐसे में शनिवार को उपायुक्त व एसपी सिरमौर को खुद ही लोगों को अंतिम चेतावनी देने के लिए पैदल ही सड़कों पर उतरना पड़ा. शहर के विभिन्न हिस्सों में डीसी आरके परुथी व एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने वाहन मालिकों को चेतावनी दी कि कल से यदि वाहनों का इस्तेमाल हुआ, तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वहीं, जिला प्रशासन के निर्देशों पर शहर में जगह-जगह पुलिस ने भी वाहन मालिकों खासकर दोपहिया वाहन चलाने वालों को शनिवार आगाह कर दिया है कि वह कल से खरीदारी के लिए वाहनों का इस्तेमाल न करें.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि वैसे लोग कर्फ्यू के दौरान पूरा सहयोग दे रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं, जोकि दोपहिया वाहन व गाड़ियां लेकर खरीददारी के लिए चले हुए हैं.
सभी से शनिवार एक बार फिर निवेदन किया गया है कि 3 घंटे की छूट के दौरान बाजार में जब भी आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए आए, तो वाहनों का इस्तेमाल करने की बजाय पैदल ही घर से निकले, जिससे उनकी सेहत भी ठीक रहेगी.
डीसी ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि गाड़ियों का बहुत आवश्यक होने पर ही इस्तेमाल करें, अन्यथा रविवार से सभी का चालान किया जाएगा. इस बारे में पुलिस को सख्ती से निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
कुल मिलाकर कर्फ्यू में ढील के दौरान लोगों ने यदि खरीदारी व बेवजह टहलने के लिए अब वाहनों का इस्तेमाल किया, तो उन पर कार्रवाई होना तय है, क्योंकि प्रशासन ने इस बाबत आज अंतिम चेतावनी दी है.
पढ़ेंः बिलासपुर के पेट्रोल पंप पर राहगीरों को मिलेगा खाना, DC बोले: जो जहां हैं, वहीं रहें